यूपी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में बेहतर योगदान के की बैठक।

उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय निर्माण में बेहतर योगदान के लिए व्यापारियों ने की बैठक। IMG-20220902-WA0002.jpg

संतकबीरनगर: गुरूवार सायं 4 बजे से 6 बजे तक ’’राष्ट्र निर्माण में उद्यमी-व्यापारी बन्धुओं का योगदान’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होटल लक्ष्मी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय सुभाष जी भाई साहब प्रान्त प्रचारक आर0एस0एस0 गोरक्ष प्रान्त विशिष्ट अतिथि आचार्य पं0 रामचन्द्र शुक्ल प्रमुख गायत्री परिवार उत्तर प्रदेश एवं आ0पं0 राम प्रसाद त्रिपाठी प्रमुख गायत्री पीठ बस्ती अध्यक्षता प्रमुख उद्यमी श्री विनोद रूंगटा, सम्मानित अतिथियों में जिलाधिकारी संत कबीर नगर पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर, नगर विधायक अंकुर राज तिवारी रहे।
उत्तर प्रदेश इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वाधान में सम्पन्न कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता आदरणीय सुभाष जी ने राष्ट्र की परिकल्पना को नये सिरे से परिभाषित करते हुए कहा कि हमारा राष्ट्र सोने की चिड़िया नहीं सोने का शेर था। आज पुनः माननीय प्रधानमंत्री जी ने मेक इन इण्डिया का नारा देकर हर व्यक्ति के स्वाभिमान-स्वरोजगार-स्वावलम्बन-सहकर को जगाया है आज जरूरत है अपने गौरव को याद कर पुनः अपनी धरती को रत्नगर्भा, सुगन्धा जैसे उपनामों को चरितार्थ करने की।
विशिष्ट अतिथियों ने उद्यमी बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए उनके द्वारा देश में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं जिनसे अपने जनपद में औद्योगिक विकास का वातावरण बन सके उसकी चर्चा की, पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि कर्म से ही भाग्य बदलना उद्यम की परिभाषा है।
सदर विधायक अंकुर राज तिवारी जी ने उद्यमी-व्यापारी बन्धुओं को आश्वस्त्र करते हुए हर प्रकार से मदद का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन अरविन्द पाठक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया। सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सबके प्रति अपना आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर0एस0एस0 के के विभाग प्रचारक अजय जी, जिला प्रचारक राजीव नैन जी, भाष्कर मणि जी, जनपद के सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ शेखर सिंह, अनुराग सिंह, नितिन जालान, प्रतीक रूंगटा, दीपक छापड़िया, मयंक छापड़िया, सौरभ छापड़िया, रविउदय पाल, मन्नू सिंह, डा0 चित्रसेन श्रीवास्तव, सर्वदानन्द पाण्डेय, औद्योगिक क्षेत्र के सभी फैक्ट्रियों के मालिक सहित जनपद के सभी वरिष्ठ उद्यमी व्यापारीगण आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
भवदीय,