धार्मिक सहिष्णुता को बढ़ावा देते हैं भंडारा जैसे कार्यक्रम-श्याम सुंदर वर्मा

ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक सुंदर कांड का पाठ,भंडारा

भारत की सनातन संस्कृति को मजबूत करता और रास्ता दिखाता है बड़ा मंगल- अंकुर राज तिवारी

Screenshot_2022_0614_185854.jpg
ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक माहौल भक्तिमय रहा। बजरंग बली की स्तुति की गई। सुंदर कांड पाठ हुआ,जयकारे लगे।इस दौरान जगह-जगह भंडारे का आयोजन हुआ। कई स्थलों पर बालाजी का भी दरबार सजा और भजन-कीर्तन कर प्रस्तुति हुई। चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा द्वारा खलीलाबाद शहर के रोडवेज पर आयोजित भंडारे का शुभारंभ सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने किया उन्होंने हनुमान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया इसके बाद राहगीरों को प्रसाद वितरित कर भण्डारे का ग्रहण किया सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि जेठ माह के सभी मंगलवार पर जिस तरह से भक्त एकत्र होकर अपने आराध्य हनुमान जी का स्मरण करते हैं यह अलौकिक है। जिस तरह हनुमान जी ने भगवान राम का आशीर्वाद पाकर रावण के अधर्मों को नष्ट किया उसी प्रकार हम सभी अगर हनुमान जी का स्मरण करें तो समाज में फैली हुई बुराइयों और कुरीतियों को जड़ से उखाड़ कर एक बेहतर समाज बना सकते है। उन्होंने सभी को मंगल की शुभकामनाएं देते हुए समाज के हित में कार्य करने का संकल्प भी दिलाया। अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यों के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा, श्रद्धा, प्रेम, हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता है, जिससे समाज में शांति आती है और इससे देश व प्रदेश तरक्की करता है। उन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।