हमारा राष्ट्र सोने की चिड़िया नहीं, सोने का शेर था-अंकुर राज

उद्यमियों और व्यापारियों की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित

हमारा राष्ट्र सोने की चिड़िया नहीं, सोने का शेर था- Ankur राज
FB_IMG_1662169112912.jpg
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वाधान में बृहस्पतिवार देर शाम शहर के एक होटल में राष्ट्र निर्माण में उद्यमियों और व्यापारियों की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत प्रचारक सुभाष ने राष्ट्र की परिकल्पना को नए सिरे से परिभाषित करते हुए कहा कि हमारा राष्ट्र सोने की चिड़िया नहीं सोने का शेर था। आज पुन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का नारा देकर हर व्यक्ति के स्वाभिमान-स्वरोजगार-स्वावलंबन को जगाया है। जरूरत है कि अपने गौरव को याद कर पुन: अपनी धरती को रत्नगर्भा, सुगंधा जैसे उपनामों को चरितार्थ करें।
प्रमुख गायत्री परिवार आचार्य पंडित रामचंद्र शुक्ल ने उद्यमियों के जरिए किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की। डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि सरकार के जरिए औद्योगिक विकास के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसके जरिए उद्योगों को बढ़ावा देकर विकास की गति को नई ऊंचाई तक ले जाने की राह आसान होगी। एसपी सोनम कुमार ने कहा कि कर्म से ही भाग्य बदलना उद्यम की परिभाषा है। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने उद्यमियों एवं व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए हर प्रकार से मदद का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद पाठक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया। इस दौरान प्रमुख आरएसएस के विभाग प्रचारक अजय, जिला प्रचारक राजीव नैन, विनोद रूंगटा, भाष्कर मणि, शेखर सिंह, सर्वदानंद पांडेय, डॉक्टर चित्रसेन श्रीवास्तव, अनुराग सिंह, नितिन जालान, प्रतीक रूंगटा, दीपक छापड़िया और मयंक छापड़िया आदि उपस्थित थे।