ओपीडी से गायब रहने वाले चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई

संतकबीरनगर। जिला अस्पताल के ओपीडी में तैनात चिकित्सकों के अक्सर गायब रहने की सूचना पर अस्पताल प्रशासन गंभीर है। चिकित्सकों की प्रतिदिन मानीटरिंग हो रही है। कौन चिकित्सक कितना ओपीडी कर रहा है इसकी गिनती कराई जा रही है। एक चिकित्सक को ओपीडी में 30 मरीजों को परामर्श देना अनिवार्य है। ऐसे में हस्ताक्षर कर गायब रहने वाले चिकत्सिकों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 1,400 से 1,500 मरीज इलाज के लिए आते हैं। ओपीडी में कुछ चिकित्सकों के कक्ष के बाहर लंबी लाइन लगी रहती है तो कुछ के कक्ष के बाहर भीड़ तक नहीं रहती है। अक्सर चिकित्सकों के गायब रहने की सूचना रहती है। अब इन पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। सीएमएस डॉ. ओपी चतुर्वेदी ने बताया कि अब प्रतिदिन हर चिकित्सकों को 30 मरीजों को देखना अनिवार्य होगा। प्रतिदिन रजिस्टर पर दर्ज मरीजों की संख्या को कंप्यूटर पर अपलोड की जाएगी। इसकी प्रतिदिन मानीटरिंग की जा रही है। माह में चिकित्सकों के ओपीडी में मरीज देखने की संख्या की समीक्षा की जाएगी और उसी अनुसार चिकित्सकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।jal-asapatal-ma-cakatasaka-ka-thakhana-ka-le-lga-maraja-ka-bhaugdhasavatha_1654367102.jpeg

Sort:  

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा होगा तब क्यों ना हम एक दूसरे को लाइक करें। हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है ।प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो। करें।....todazsnews🙏🌹