कबीर चौरा परिसर में सुरक्षा का पूर्वाभ्यास

संतकबीर नगर: देश के सर्वोच्च सैन्य कमांडर और प्रथम नागरिक का आगमन होगा। जनपद ही नहीं प्रदेश के प्रशासनिक अमले की सांस अटकी है। कहीं कोई चूक नहीं हो जाए, इसे लेकर एक-एक बिदुओं पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास भी हुआ।

दिन में लगभग तीन बजे दो हेलीकाप्टर कबीर चौरा परिसर में उतरे, इसमें एनएसी के कमांडो और अधिकारी बैठे थे। अचानक हेलीकाप्टर आने की सूचना पर परिसर के तीनों सेल में तैनात पुलिस कर्मी सक्रिय हो गए। अधिकारी कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे, सभी ने मंडलायुक्त से वार्ता किया। 3.30 बजे हेलीकाप्टर वापस लौट गए। चिकित्सक भी रहे तैनात

पूर्वाभ्यास के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा, डा. अमित सिंह, डा. वीपी पांडेय आदि मौजूद रहे। वहीं, ब्लड बैंक के नित्यानंद तिवारी समेत अनेक कर्मी मुश्तैद रहे। सभी ने खुद को तैयार बताया। डीएम-एसपी पूर्वाभ्यास के दौरान हर बिदुओं पर नजर रख रहे थे। जिला अस्पताल के आपरेशन थियेटर को बनाया गया सेफ सेंटर

आपात स्थिति में चिकित्सा व्यवस्था को संभालने के लिए जिला अस्पताल के आपरेशन थियेटर को सेफ सेंटर बनाया गया है। दिन में लगभग 11 बजे कोतवाली प्रभारी विजय नरायन प्रसाद के साथ एनएसजी के कमांडो ने अस्पताल में पहुंचकर जायजा लिया। संतकबीर नगर में दो घंटे रहेंगे राष्ट्रपति

सुबह 9.30 बजे राष्ट्रपति कबीर चौरा में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। 9.35 पर वह कबीर के समाधि और मंदिर पहुंचेंगे। 9.50 से 10 बजे तक वह परिसर में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ पौधारोपण करेंगे। 10.10 पर उन्हें सुरक्षा कर्मियों द्वारा सलामी देने के बाद राष्ट्रगान होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया जाएगा। 10.15 से 10.27 तक मुख्यमंत्री का संबोधन होगा उसके बाद 10.27 से 10.39 तक राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का संबोधन होगा। 10.39 से 10.44 तक सूफी संत कबीर के जीवन पर आधारित फिल्म चलेगी। 10.45 पर राष्ट्रपति कबीर शोध अकादमी समेत अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 10.45 से 11.10 तक महामहिम का संबोधन चलेगा। फिर राष्ट्रगान के बाद वह गोरखपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे04_06_2022-04skt_8_04062022_208_22774131_23476.jpg