मंदिर में हुई प्रेमी-प्रेमिका की शादी

धर्मसिंहवा। सांथा ब्लॉक क्षेत्र के धर्मसिंहवा ग्राम पंचायत में स्थित मां काली मंदिर परिसर में बृहस्पतिवार को प्रेमी-प्रेमिका के आपसी सहमति से पूरे रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया। काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने दोनों को आशीर्वाद दिया।
गोरखपुर जनपद के सहजनवां क्षेत्र के ग्राम डुमरी नेवास निवासी 22 वर्षीय त्रिलोकी निषाद पुत्र रामवृक्ष निषाद का धर्मसिंहवा क्षेत्र के छिबरा गांव निवासी 22 वर्षीय पुत्री रंजना निषाद पुत्री कन्हैया निषाद के साथ चार माह से प्रेम संबंध चल रहा था। बृहस्पतिवार को प्रेमी-प्रेमिका को पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के बीच उपस्थित कराया गया। जहां दोनों से प्रेम प्रसंग की जानकारी ली गई। दोनों आपसी प्रेम संबंध को स्वीकार कर शादी को राजी हुए। पंचायत प्रतिनिधियों ने शादी की मंजूरी देते हुए युवती की मां इंद्रावती पत्नी कन्हैया ग्रामीणों की मदद से शादी की तैयारी में जुट गई। बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत धर्मसिंहवा स्थित मां काली मंदिर परिसर में वधू पक्ष के परिजन व वर पक्ष से लड़के की चचेरी बहन दीनमती साहनी व लड़के के बहनोई राकेश साहनी तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में पंडित स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शादी संपन्न कराया।