युवक का शव मिला, सीमा विवाद में उलझी पुलिस

मेंहदावल। गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के मथौली गांव निवासी युवक का शव शुक्रवार को राप्ती नदी के बीच रेत के टीले पर मिला। परिजनों ने इसकी सूचना कैंपियरगंज पुलिस को दी। कैंपियरगंज पुलिस ने घटना मेंहदावल क्षेत्र की होने की बात कहकर शव लेने से इनकार कर दिया। उसके बाद मेंहदावल पुलिस ने भी घटना स्थल कैंपियरगंज क्षेत्र की बात कहकर शव लेने से मना कर दिया। परिजनों की सूचना के बाद आईजी के निर्देश पर देर रात शव को नदी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पीपीगंज क्षेत्र के मथौली गांव निवासी शैलेश पाल 23 वर्ष पुत्र मोहित बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे मेंहदावल क्षेत्र के कुसौना स्थित एक रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वह कुसौना नहीं पहुंचा। इसकी जानकारी होने पर घरवालों ने तलाश शुरू की। बढ़या ठाठर पुल के समीप राप्ती नदी के बीच स्थित रेत के टापू पर शव मिला।परिजनों ने कैंपियरगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल मेंहदावल में होने की बात कहकर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। मेंहदावल पुलिस को जानकारी देने की बात कही। वहीं, मेंहदावल पुलिस ने घटनास्थल कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में होने की बात कहकर कार्रवाई से इनकार कर दिया। परिजनों ने इसकी जानकारी अपने गांव के एक जनप्रतिनिधि के माध्यम से आईजी रेंज को सूचना दी। आईजी ने अविलंब मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद रात करीब 11 बजे दोनों थाने की पुलिस पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाई। घटनास्थल मेंहदावल थाना क्षेत्र में पाया गया। मेंहदावल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ मेंहदावल जयवर्धन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी।sant-kabir-nagar_1634019876.jpeg