घर के बाहर से ट्रैक्टर ले गए चोर:कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर हुआ घटना

घर के बाहर से ट्रैक्टर ले गए चोर:कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर घटना, फुटेज मिलने के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खालीScreenshot_2022-07-17-11-08-19-63_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6.jpg

खलीलाबाद के बरई टोला निवासी सर्वजीत विश्वकर्मा ने बताया कि रविवार की रात में अपने घर के सामने ही अपना ट्रैक्टर- ट्राली खड़ा कर रखा था। रात को चोर उसका ट्रैक्टर- ट्राली चोरी कर ले गए । उसने बताया कि चोरों ने थाने से महज चंद कदम दूरी से ही ट्रैक्टर लेकर चले गए। सीसीटीवी फुटेज में चोर आराम से ट्रैक्टर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस न तो चोरों की पहचान कर सकी है न ही गिरफ्तारी।

क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातें

किसी मकान या दुकान में चोरी हो जाए और वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं हों तो पुलिस का पीड़ित को एक ही जवाब होता है कि अगर सीसीटीवी कैमरे होते तो हम चोरों तक पहुंच सकते थे। खलीलाबाद शहर में एक से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकीं हैं। चोर ट्रैक्टर ट्राली के साथ सीसीटीवी कैमरों में कैद है फिर भी पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई।

लोगों का सवाल कैमरे लगाने का क्या फायदा

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए समय–समय पर पुलिस थानों में होने वाली बैठकों में पुलिस अधिकारी, व्यापारियों, लोगों को अपने प्रतिष्ठानों और घरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कहते हैं। इसके पीछे अधिकारियों का उद्देश्य रहता है कि यदि कहीं इस प्रकार की घटना हो तो सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी तक शीघ्र पहुंचा जा सकेगा । लोगों का कहना है कि शहर में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद हैं। इसके बावजूद पुलिस अभी तक किसी चोर को नहीं पकड़ पाई। अब लोगों का कहना है कि जब चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बावजूद भी पकड़ में नहीं आ रहे हैं तो तो कैमरे लगाकर क्या करें