जिले के हर क्षेत्र के समुचित विकास के साथ ही सदस्यों को मिलेगा बराबर का सम्मान- बलिराम यादव

in #santkabirnagar2 years ago

हरी झंडी, सांसद और एमएलसी ने भी बैठक में लिया हिस्सा

संतकबीरनगर।
Screenshot_2022-05-22-09-01-59-281_com.facebook.katana.jpg
जिले के हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति संतकबीरनगर जिला पंचायत का यह सदन पूरी ईमानदारी और तत्परता से संकल्पित है। स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के साथ ही सड़क, पानी, कृषि जैसे बुनियादी सुविधाओं के संचालन को प्राथमिकता दी जाएगी। सदन के प्रत्येक सम्मानित सदस्य के सम्मान और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उक्त बातें जिले के प्रथम नागरिक बलिराम यादव ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक को संबोधित करते हुए कही। श्री यादव ने कहा कि जिला पंचायत के सदन की अपनी अलग गरिमा है, इस गरिमा को बनाए रखते हुए विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी कर्तव्य परायणता के साथ जुट जाएं। श्री यादव ने चेतावनी दिया की विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले मुख्य विकास अधिकारी और अपर मुख्य अधिकारी ने वर्ष 2021-22 का पुनरीक्षित बजट पेश किया। जिला पंचायत के सभी सदस्यों से उनके क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों के प्रस्ताव भी आमंत्रित किए गए। नव निर्वाचित एमएलसी सुभाष यदुवंश ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले के सभी ग्राम पंचायतों को हाईटेक बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इससे आने वाले दिनों में ग्रामीण अंचल में शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधाएं सुलभ होंगी। सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के विकास विजन को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी जिले के अधिकारियों की है। विकास योजनाओं के साथ किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव, मनोज यादव पहलवान, अंकिता बॉबी निगम, राम सुरेश चौरसिया, राधेश्याम यादव सहित सभी सदस्य और विभागों के जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहे।