थाना समाधान दिवस में आये 85 मामलों में मात्र पांच निस्तारित

संतकबीरनगर। IMG-20220612-WA0001.jpgजिले के सभी थाना मुख्यालय पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस के साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। लोगों की फरियाद सुनने के बाद गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी गई।
जिले में कुल 85 मामले समाधान दिवस में आए, इसमें से पांच का मौके पर ही निस्तारण हो गया।महुली थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान 24 मामले पेश हुए जिसमे तीन मामले का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि 21 मामले राजस्व विभाग से संबंधित निस्तारित नही हो सके। तहसीलदार रत्नेश तिवारी और इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियो की समस्या को सुना। कोतवाली खलीलाबाद में कुल आठ मामले आए मौके पर एक का भी निस्तरण नहीं हो सका। थाना दुधारा पर कुल 10 मामले आए एक का मौके पर निस्तारण हुआ। धनघटा में 12 मामले आए, महुली में 24 मामले आए मेंहदावल में चार मामले आए मौके पर कोई निस्तारण नहीं हुआ। बखिरा थाने पर कुल 13 मामले आए इसमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बेलहर कला थाना पर नौ मामले आए इसमें एक का मौके पर निस्तारण हुआ। धर्मसिंहवा में पांच मामले आए,मौके पर कोई निस्तारण नहीं हुआ। थाना समाधान दिवस महुली पहुंचे गायघाट राहुल, फरेनदिया गायत्री, सांखी शांति देवी, भोगीपुर के राम ललित आदि ने बारी - बारी पेश हुए। प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया है कि उनकी भूमि पर गांव के कुछ लोग कब्जा की नीयत से उन्हें परेशान कर रहे हैं। लेखपाल को निर्देशित कर भूमि चिन्हित कराने की बात रखी। तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने राजस्व और पुलिस कर्मियों से कहा कि पेश हर मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने में देरी मत करें। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।IMG-20220612-WA0000.jpg