750 लाभार्थियों में 32.5 करोड़ ₹ का ऋण का स्वीकृत पत्र

संतकबीरनगर। खलीलाबाद ब्लाक सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ग्राहक आउटरीच कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के 750 लाभार्थियो को 32.5 करोड़ ₹ का ऋण का स्वीकृति पत्र वितरित कियागया। जिसका शुभारंभ विधायक सदर अंकुर राज तिवारी ने दीप प्रज्ज्वजित कर किया। कार्यक्रम में जिले के सभी बैंकों ने हिस्सा लिया। इसमें बैंक एवं सरकार की विभिन्न योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किए गए। जिसे बुधवार को कार्यक्रम में उन ऋण का स्वीकृति पत्रों को लाभार्थियों में विधायक सदर ने वितरित किया।
IMG-20220608-WA0052.jpgउन्होंने कहा कि लाभार्थी बैंकों से मिलने वाली धनराशि का सदुपयोग करें और इसके जरिए स्वरोजगार कर खुद को आत्मनिर्भर बनाएं। विधायक ने बैंक प्रतिनिधियों को ईमानदारी के साथ काम करने की बात करते हुए कहा कि पात्रों के आवेदन को बेवजह लंबित न करें और अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से लाभांवित करने की दिशा में काम करें। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कौशल चौधरी ने कहा कि शासन स्तर से स्वरोजगार को लेकर तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी क्रम में ऋण स्वीकृत पत्र प्राप्त करने वाले लाभार्थी स्वरोजगार करके खुद को आत्मनिर्भर बनाएं। उन्होंने कहा कि पात्रों को लाभ मिले और इसमें किसी प्रकार की बैंकों की तरफ से लापरवाहीन की जाय। श्री चौधरी ने बैंकों से आये प्रतिनिधियों से कहा कि अगर कोई लाभार्थी बैंक में लोन लेने आये तो समय को देखते हुए उन्हें लोन दिया जाय जिससे उन्हें अनावश्यक रूप से बैंकों का चक्कर न लगाना पड़े। इस कार्यक्रम में आरके शर्मा उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, दिवाकर पाण्डेय मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, आरएस अनुरागी मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, अनुपम शर्मा उप प्रबंधक और जिले सभी बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे।IMG-20220608-WA0058.jpgIMG-20220608-WA0053.jpg