कारगिल विजय दिवस पर वीर नारियां एवं भूतपूर्व सैनिक / सैनिक विधवाएं हुई सम्मानित

संतकबीरनगर। कारगिल विजय दिवस पर कलेक्ट्रेट सभाका में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारादीप प्रज्ज्वलित करके एवं शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों को नमन किया गया। शहीद सैनिकों की याद में दो मिनट के मौन रखा गया। उसके बाद जिले की वीर नारियों भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं को सम्मानित किया गया।
IMG_20220726_113111_149.jpgसम्मानित होने वालों में वीर नारी मंजू यादव पली स्व. सुधाकर यादव निवासी ग्राम अशरफाबाद मनहर गुड़ियां देवी पत्नीस्व. गणेश शंकर यादव निवासी ग्राम धूरापाली थाना मेहदावल, किरन यादव पत्नी स्व. एवं लगन एनएसजी कमाण्डो प्रमोद कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट भरपुरवा संतकबीरनगर, विद्योत्तमा देवी पत्नी स्व. बेजूराम निवासी ग्राम व पोस्ट बौरव्यास संतकबीरनगर इन्द्रावती देवी पत्नी उदयभान निवासी ककरहिया पोस्ट धमैच संतकबीरनगर शांति देवी पली स्व नायक / टीएस राम प्रसाद निवासी ग्राम जोरवा संतकबीरनगर तथा सती देवी पत्नी सिपाही निवासी विसरापार संतकबीरनगर शामिल हैं। इसी क्रम में सैनिक बंधु की बैठक की गई जिसमें भूतपूर्व सैनिकों सेवारत सैनिकों सैनिक विधवाओं द्वारा एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही अन्य भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा समस्याओं से अवगत कराया गया। सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का डीएम ने आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिरुद्ध सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले. कर्नज जितेन्द्र सिंह, कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक सुधीर कुमार, सैनिक कल्याण विजय शंकर दूबे, जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला, वरिष्ठ लिपिक अमित रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।IMG_20220726_111902_524.jpgIMG_20220726_115234_780.jpg