सीता नवमी के पावन पर्व पर गौशाला को किया गौदान

IMG_20220510_110833_837.jpgसंतकबीरनगर। सीता नवमी के पावन पर्व पर खलीलाबाद शहर के प्रतिष्ठित दुकान राधे गोविन्द वाटिका परिसर में आचार्यों के द्वारा विधि-विधान गौ पूजा सम्पन्न करायी गयी। पूजा-अर्चना करने के बाद श्रीमती लीलावती देवी के साथ परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा संत कबीर गौशाला को लीलावती देवी गौदान किया गया।
इस मौके पर संत कबीर गौशाला के अध्यक्ष एवं मगहर के महंथ विचार दास ने कहा कि हिन्दू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है इसलिए हमें गौ माता की सेवा करनी चाहिए। गौ सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है और मानव जीवन सार्थक हो जाता है। प्रतिष्ठित व्यवसायी पवन कुमार छापड़िया उर्फ पप्पू छापड़िया ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती है । इसलिए हमें गौ सेवा के लिए बढ़ चढ़कर दान देना चाहिए और गौ सेवा के लिए आगे आना चाहिए। संत कबीर गौशाला के प्रबंधक पारसनाथ ने कहा कि समाज की भागीदारी के बिना गौ सेवा का कार्य पूर्ण नहीं हो सकता है। इसलिए हम सभी लोगों को इस पुण्य कार्य के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि गौशाला को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए। इसमें कुल 14 गायें तथा बछड़े हैं। इस दौरान अशोक छापड़िया, पवन कुमार छापड़िया उर्फ पप्पू छापड़िया, सुशील छापड़िया, सुनील छापड़िया, सुमित छापड़िया, सुधीर छापड़िया, वैभव, मयंक छापड़िया, अप्पू छापड़िया, गप्पू छापड़िया, गजपति सिंह, फलाहारी सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, पारसनाथ, राजेन्द्र यादव, प्रेम भाई गुजरात सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।IMG_20220510_111550_481.jpg