परीक्षा परिणाम देख अभिभावक हर्षित, प्रबंधतंत्र ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

IMG-20220521-WA0053.jpgसंतकबीरनगर। जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कक्षा प्ले-वे से लेकर कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय में अपने-अपने कक्षा अध्यापक के पास उपस्थिति दर्ज कराकर परीक्षा परिणाम की जानकारी ली। सभी विद्यार्थी अपने रैंक को देखकर एक-दूसरे से मिलान कर बहुत ही खुश दिखाई दिये। प्रबंधतंत्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अभिभावकों ने अपने पाल्यों की शैक्षिक प्रगति स्तर को देख अपनी खुशी जाहिर करते हुए करते हुए कहा कि गुरू का स्थान सर्वोपरी है और इस एकेडमी में गुरू-शिष्य परम्परा का निर्वहन अच्छे ढंग से संचालित हो रहा है। अभिभावकों ने कहा कि अच्छी शिक्षा अनुशासित वातावरण से ही प्राप्त हो सकता है जो विद्यालय के प्रबंधतंत्र ने जारी रखा है। प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय दृढ संकल्पित है। विद्यार्थियों के लिए यह ऐसा समय है जो अमूल्य है। समय के अर्थ को समझना चाहिए और अपने अमूल्य समय को व्यर्थ करने के स्थान पर अथक परिश्रम करना चाहिए। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करने की जरूरत है और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय का सदुपयोग करना होगा। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम सदैव प्रयासरत रहते है कि सभी विद्यार्थी उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर बेहतरीन परिणाम दें और यह प्रयास सदैव जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि हमारी क्लासेज 08 मार्च से लगातार चली आ रह थी और बच्चों की अब 30 दिनों की छुट्टी हो गयी है। एकेडमी में पढ़ाई पुनः 01 जुलाई से प्रारंभ होगी लेकिन छुट्टियों में भी बच्चों को एसाइनमेंट दिए गए हैं। सम्मेलन में प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी एवं प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने सभी कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों के परिणाम का अवलोकन किया और बच्चों के अच्छे प्रदर्शन को देखकर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी, अशोक चौबे, तपस्या रानी सिंह, अर्चना त्रिपाठी, पलक श्रीवास्तव, श्वेता सिंह आदि उपस्थित रहे।IMG-20220521-WA0064.jpgIMG-20220521-WA0063.jpg