संतकबीरनगर जिले के विभिन्न विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई

संतकबीरनगर। IMG-20221012-WA0074.jpgजिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में जनपद के विकास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं सहित कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य, पंचायतीराज आदि विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति की स्थिति एवं अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा कराये जा रहें कार्याे में प्रगति से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान योजनाओं जैसे-सोलर पम्प, कृषि यंत्रों आदि में योजनाओं के सापेक्ष्य सरकार द्वारा किसानों को दिये जा रहे अनुदान/छूट का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये। आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे गोल्डेन कार्ड धारको को मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों आदि के बारे में भी जागरूक किया जाए। स्कूलों में आधारभूति सुविधाओं हेतु संचालित कायाकल्प योजना के तहत सभी 19 पैरामीटरों पर कराये जा रहें कार्यो की मॉनीटरिंग के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये गये। समीक्षा बैठक में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के सापेक्ष आधार सीडिंग कराये जाने के कार्य में प्रगति आदि से सम्बंधित दिशा-निर्देश जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिये।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए जिला पूर्ति, मत्स्य पालन, उद्यान विभाग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि सहित राज्य पोषण मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न गतिविधियों के अनुपालन हेतु गठित जिला पोषण समिति के कार्यो की गहन समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण अपने विभाग से सम्बंधित विकास कार्यो, योजनाओं आदि में गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ स्वयं के स्तर पर भी एक निश्चित समय अन्तराल में अवश्य करते रहें, जिससे किसी भी प्रकार के फाल्ट/अवरोध का तत्समय निस्तारण सुनिश्चित हो सके।
विकास कार्येा की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में जल निगम, विद्युत, मनरेगा, खाद्यन्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आजीविका मिशन, दुग्ध उत्पादन, स्वरोजगार योजना सहित अन्य कार्याे/योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्याे को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूर्ण कराये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिरूद्ध कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, सहित जिला स्तरीय अधिकारी व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।