संतकबीरनगर में ग्रामीणों ने विशालकाय मगरमच्छ को पकड़कर नदी में छोड़ा

संतकबीरनगर।जिले के धनघटा के सरयू नदी के तटवती गांव तुकवलिया नायक में आबादी के बीच सोमवार की आधी रात को मगरमच्छ पहुंच गया। विशालकाय मगरमच्छ को देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गयी। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और साहस का परिचय देते हुए ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्से में बांध दिया।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। उसके बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर नदी तट पर पहुंचाया और नदी की धारा के बीच छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार सरयू नदी की कटान को रोकने के लिए तुर्कवलिया नायक गांव के समीप नदी को घारा को मोड़ने के लिए रिंग बांध का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्ययोजना पर काम कर रहे कुछ लोग सोमवार की रात कार्यस्थल पर सोए हुए थे। सोए लोगों के बीच से विशालकाय मगरमच्छ तुर्कवलिया नायक गांव की आबादी की तरफ जा रहा था। मौके पर सोए एक व्यक्ति की शरीर से मगरमच्छ की पूंछ छू गयी तो वह नीद से जाग उठा और जैसे ही उसकी नजर मगरमच्छ के उपर पड़ी वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शोर सुनकर सभी लोग मौके पर पहुंचे और साहस दिखाकर जुगाड़ के सहारे मगरमच्छ को रस्से में बांध दिया। उसके बाद सूचना पर जब सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने मगरमच्छ को ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर सरयू तट पर ले जा करके नदी की धारा के बीच उसे छोड़ दिया।Screenshot_20220518-063810_1.png

Sort:  

सराहनीय प्रयास