इधर साहब से लगायी गुहार, उधर अग्निपथ मामले में पुलिस ने भेज दिया जेल, पूरी खबर पढ़े क्या है मामला...

संतकबीरनगर। साहब हमारा बेटा बेगुनाह है। पुलिस ने धोखे से मेरे बेटे को रात में पुलिस चौकी पर यह कहकर बुलाया कि तुम्हारी चाची कविता गौड़ जो गुमशुदा हैं के बारे में कुछ पूछताछ करनी हैं। लेकिन पुलिस ने मेरे बेटे को छोड़ा नहीं। इसलिए मजबूर होकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के पास बेटे को छुड़ाने की गुहार लेकर आये थे। उसी दौरान पता चला कि इधर साहब से हम गुहार लगाने आये थे और उधर मेरे बेटे को पुलिस ने जेल भेज दिया। यह दर्द एक पिता है जो मंगलवार को जिलाधिकारी को लिखित पत्र देकर बेटे को पुलिस ने छोड़ने की गुहार लगाने आया हुआ था।IMG_20220621_123237_833.jpg
------यह है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद विजय नरायण प्रसाद की गठिन टीम द्वारा मु.अ.सं. 341/2022 धारा 34/143/168/283/341 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में वांछित अभियुक्त अजय गौडू पुत्र रविन्द्र गौड़ निवासी कॅनखास ओनिया थाना कोतवाली खलीलाबाद गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। प्रभारी चौकी कलेक्टेट उ.नि. वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि उक्त अभियुक्त द्वारा 20.06.2022 को भारत सरकार द्वारा लागू की गयी अग्निपथ योजन के विरोध में अपने 50-60 साथियों के साथ मिल कर बस्ती से गोरखपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग नेदला चौराहे के पास जाम कर दिया गया था जिससे लोकमार्ग में संकट एवं आने जाने वाले यात्रियों के आवागमन में असुविधा उत्पन्न हुई थी। जनपद में धारा 144 के प्रभावी होने के फलस्वरूप कोई भी रैली / पदयात्रा विरोध प्रदर्शन करने पर निषेध रहता है जिसका अभियुक्त द्वारा उल्लंघन किया गया था।

Sort:  

गुड कवरेज

धन्यवाद भाई

Please follow me

Ok

बेहतरीन खबर