उप निदेशक पर्यटन ने कबीर चौरा परिसर का किया निरीक्षण

kabra-cara-parasara-ma-ha-raha-vakasa-karaya-ka-jayaja-lta-parayatana-athhakarasavatha_1653241345.jpegसंतकबीरनगर। सद्गुरु कबीर की निर्वाण स्थली मगहर स्थित कबीर चौरा परिसर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का रविवार को उपनिदेशक पर्यटन आरपी यादव ने निरीक्षण किया। उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्थाओं के जिम्मेदारों को निर्देशित किया।
मगहर में सद्गुरु कबीर की समाधि व मजार पर देश-विदेश से पर्यटक कबीर दर्शन को आते रहते हैं। इसकी महत्ता को देखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार ने इसके विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माण कार्य करा रही है। इसी सिलसिले में रविवार को विकास कार्यों की प्रगति को देखने के लिये उपनिदेशक पर्यटन आरपी यादव ने जायजा लिया। वह कार्यों से संतुष्ट दिखे। उन्होंने वाप्कोस द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में विशेष तौर पर जानकारी ली और उन्हें जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान सुनील कुमार, अवर अभियंता समीर यादव, अवर अभियंता संतोष यादव, विजय तिवारी, मोतवल्ली खादिम हुसेन, पुजारी शांति दास आदि लोग मौजूद रहे।