वीर क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की मनाई गई जयंती

संतकबीरनगर। वीर क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती जिला मुख्यालय स्थित होटल लक्ष्मी में मनायी गयी। जिसमें क्षत्रिय महासभा न्यास एवं क्षत्रिय महासभा अखंड भारत राजपूत समाज के साथ-साथ व्यापारी संगठन एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सहित सैंथवार महासभा सहित जिले के सभी क्षत्रिय संगठनों के संयुक्त रूप से कार्यक्रम सहभाग कर जयंती को एक पर्व के रूप में मनाया। संगठनों के वक्ताओं तथा क्षत्रिय समाज के लोगों के महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेन्द्र सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव अखंड भारत राजपूत समाजने किया।
क्षत्रिय महासभा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूत, क्षत्रिय महासभा अखंड भारत राजपूत समाज के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह वत्स, प्रदेश प्रभारी विजय पाल सिंह, ब्लाक प्रमुख बेलहर भूपेंद्र सिंह, जलधारी सिंह आदि ने कहा कि महाराणा प्रताप के नाम से ही सम्मान और स्वाभिमान को परिभाषा मिलती है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य किया। इनके अंदर राष्ट्रभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई थी और जीवन पर्यन्त स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। उन्होंने जीवन पर्यंत अपने सम्मान और राष्ट्र की रक्षा के लिए लड़ते रहे। प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा मुकेश सिंह, प्रदेश महामंत्री सूर्यभान सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने क्षत्रिय समाज की अस्मिता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था और उन्होंने मुगल शासक अबकर को कई बार रणभूमि में टक्कर दी थी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में कठिन संघर्ष करके भारतवासियों को मुगलों के जुल्मों से मुक्ति दिलवाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का नाम वीरता और वचन की एक अद्भुत मिशाल है। कार्यक्रम में अभय सिंह, पंकज सिंह, संजीव सिंह जुगानी, रविंद्र सिंह, ब्राह्मण महासभा के मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन, जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रहरी, जिला महामंत्री विनीत चड्ढा, हरीलाल, सैंथवार महासभा के जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, डॉ. कमल सिंह, अनुराग सिंह सहित अन्य क्षत्रिय संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।IMG_20220509_112852_86.jpgIMG-20220509-WA0030_1.jpg