अपने ही बिछाये जाल में फंस गया चालक

राजेश कुमार
संतकबीरनगर। ऑनलाइन बिटकॉइन में 50 हजार रुपया लगाने के बाद उसे हार जाने सेIMG_20220514_120656_340.jpg लूट की झूठी कूटरचित कहानी रची। लेकिन उसे क्या पता था कि वह अपने ही बिछाये जाल में फंस जाएगा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं 50 हजार ₹ जिस बैंक के खाते में गया था उस बैंक से फ्रीज कराते हुए पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात हो कि थाना कोतवाली खलीलाबाद के उमरी कला रोड के रेलवे क्रासिंग के पास बीती रात बाइक सवार अज्ञात बदमाश द्वारा आदित्य प्रताप एचपी गैस एजेंसी रजापुर सैरेया के चालक विश्वनाथ यादव पुत्र रोहित यादव निवासी कोहरगड्डी थाना महुली से बैग से भरा करीब ₹02 लाख कर लूट कर फरार हो गए। पीड़ित चालक ने इसकी सूचना एजेंसी के मैनेजर सुशील सिंहपुत्र स्व. मधुसूदन सिंह निवासी गंगा देवरिया थाना खलीलाबादको दी थी। मामले में एजेंसी के मैनेजर ने शुक्रवार की सुबह कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस की जांच में चालक द्वारा की लूट की फर्जी कूटरचित कहानी रचने का मामला आया। पुलिस ने चालकको उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। होम डिलेवरी करने वाला वाहन चालक विश्वनाथ यादव पुत्र रोहित यादव निवासी कोहरगड्डी थाना महुली द्वारा से पुलिस की पूछताछ में घटना के प्रारम्भ से ही संदिग्ध तथा गोलमोल बातें बताता रहा। विवेचना में सीसीटीवी फुटेज एवं बैंक खाते से संकलित साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की पूछताछ में अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि मेरे साथ लूट की कोई घटना नहीं हुई है। मैने ऑनलाइन बिटकॉइन में इन्हीं में से ₹50हजार लगा दिया था जिसे हार गया। इसी पर मैने लूटकी झूठी कूटरचित घटना बनाकर अपने मालिक और पुलिस को बता दिया कि मेरे साथ लूट की घटना हुई है। शेष 148000 ₹ मैंने अपने एक परिचित व्यक्ति को दे दिया है जिसे मैं बरामद करा सकता हूं। चालक विश्वनाथ यादव उपरोक्त की निशानदेही पर शेष 148610 ₹ नकदी उसके यहां से बरामद किया गया है। अभियोग में विवेचना एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर धारा 392 भादवि का लोप करते हुए अभियोग में धारा 406/411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर विवेचना अन्तर्गत धारा 406/411 भादवि बनाम विश्वनाथ यादव पुत्र रोहित यादव निवासी ग्राम कोहर गड़ी थाना महुली में प्रचलित है। पुलिस द्वारा 50 हजार ₹ जो बैंक के खाते में गर्या था बैंक से फ्रीज कराते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।