ब्रिक्स समिट में एंट्री नहीं मिली तो बहुत दुखी हुआ पाकिस्तान, कहा- बस 'एक देश' ने रोका हमारा रास्ता

in #santkabirnagar2 years ago

Screenshot_2022-06-28-15-32-10-74_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpgइस्लामाबाद, 27 जूनः पाकिस्तान वैश्विक विकास पर उच्च स्तरीय वार्ता में आमंत्रित नहीं किए जाने पर बेहद दुखी महसूस कर रहा है। पाकिस्तान ने सोमवार को किसी देश का नाम लिए बिना दावा किया कि 24 जून को चीन में आयोजित विकास वार्ता के उसके निमंत्रण को एक ब्रिक्स सदस्य ने रोक दिया था।
पाकिस्तान ने भारत का नाम लिए बगैर कहा कि उसे 'एक देश' ने हाल ही में संपन्न हुए वैश्विक विकास पर उच्च स्तरीय वार्ता में भाग लेने से रोक दिया। पड़ोसी देश पाकिस्तान का इशारा भारत की तरफ था। दरअसल ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) दुनिया के पांच सबसे बड़े विकासशील देशों को एक समूह है। इसकी हाल ही में एक वर्चुअल समिट हुई थी।