ब्लूमिंग बड्स स्कूल में चले रहे तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का हुआ भव्य समापन

in #santkabirnagar9 months ago

बेस्ट एथलेटिस सीनियर वर्ग बैजनाथ यादव साक्षी चौधरी मेन ब्रांच खलीलाबाद एवं जूनियर वर्ग में दुर्गेश यादव बालक वर्ग एवं प्रिया कुमारी बालिका वर्ग मेन ब्रांच खलीलाबाद विजई रहे

मेडल्स और प्रशस्ति पत्र पाकर संस्थान के नौनिहालों के खिल उठे चेहरे

खेल जीवन के समग्र विकास का अमोघ अस्त्र है ---- सदर एसडीएम

खेल में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करने के बाद शिक्षा में सिरमौर बनने को तैयार है ब्लूमिंग के बच्चे ----- श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी

संत कबीर नगर -- शुक्रवार को प्रभा सेवा समिति द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय खेल महाकुंभ का समापन विभिन्न प्रकार के खेलों एवम रंगारंग कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआl उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल तथा अरविंद पाठक अध्यक्ष इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद संत कबीर नगर विशेष रूप से उपस्थित रहेl इस अवसर पर संस्था के संरक्षक विनय चतुर्वेदी तथा प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवम उत्तरी देकर सम्मानित किया lइस अवसर पर प्रमुख रूप से विजय कुमार राय तथा कार्यकारणी निदेशक गिरीश चंद्र मिश्रा, दिनेश चंद्र पांडे प्रधानाचार्य,राजेश कुमार पांडे उपस्थित रहेl कार्यक्रम का सफल संचालन ओम प्रकाश मिश्रा अब्रिश राय आस्था ,तान्या धवन एवं सविता अग्रहरि ने कियाl आज के इस खेल कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेल जैसे 400 ×400 मी जूनियर, सीनियर दौड़ ,4 ×100 मीटर जूनियर ,सीनियर वर्ग में दौड़, रस्सा कसी ,क्रिकेट, इत्यादि खेल का आयोजन किया गयाl विजेता में मुख्य रूप से बेस्ट एथलेटिस सीनियर वर्ग बैजनाथ यादव साक्षी चौधरी मेन ब्रांच खलीलाबाद एवं जूनियर वर्ग में दुर्गेश यादव बालक वर्ग एवं प्रिया कुमारी बालिका वर्ग मेन ब्रांच खलीलाबाद विजई रहे l ओवर ऑल चैंपियंस में मेन ब्रांच 44 मेडल पाकर प्रथम स्थान, गिडा शाखा 36 मेडल पाकर द्वितीय स्थान अर्जित किया कबड्डी बालिका वर्ग में गीडा शाखा प्रथम , मेन शाखा द्वितीय स्थान ,अर्जित किया l100 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में बैजनाथ यादव मेन ब्रांच प्रथम, नवनीत यादव मेन ब्रांच द्वितीय, अमन यादव गीडा ब्रांच तृतीय स्थान अर्जित किया lजूनियर बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी मेन ब्रांच प्रथम रंजना सिंह इंडस्ट्रियल एरिया द्वितीय श्रेयसी मेन ब्रांच तृतीय स्थान अर्जित कियाl सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के साथ-साथ विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी ने प्रशस्ति पत्र मेडल देकर सम्मानित कियाlतीन दिनों से चलने वाले इस खेल में प्रतिभाग करने वाले सभी बालक एवं बालिकाओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय उप जिला अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस संस्था से निकलने वाले बच्चे देश तथा विश्व के पटल पर प्रतिमान स्थापित करेंगे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का व्यापक स्थान होना चाहिए उन्होंने मेजर ध्यानचंद के जीवन के उद्धरण से विद्यार्थियों को उर्जित तथा मनोबल को बढ़ाने का पुरजोर समर्थन करते हुए प्रकाश डाला lनगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से बच्चों का समाजिक शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है इस विद्यालय के बच्चों ने जिस तरह से खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं बहुत ही सराहनीय हैl उक्त अवसर पर उक्त अवसर शैलेश त्रिपाठी प्रधानाचार्य मेन ब्रांच, सहित सहित अनूप विश्वकर्मा, नेहा राय , संजय जयसवाल, प्रज्ञा मौर्य ,वीर ओझा सतीश मौर्य , मीणा सिंह, पी यन शुक्ला, बाल गोविंद राय, हेमंत तिवारी ,यस यन उपाध्याय सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं एवं दर्शक मौजूद रहे l

Screenshot_2023_1230_083321.jpg

Sort:  

💐👍