सांसद प्रवीण निषाद और विधायक अंकुर राज तिवारी ने दो महत्वपूर्ण सड़कों का किया शिलान्यास

in #santkabirnagar6 months ago

संतकबीरनगर
सांसद प्रवीण निषाद और विधायक अंकुर राज तिवारी ने दो महत्वपूर्ण सड़कों का किया शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष

जिले में बिछेगा सड़कों का जाल, मंजिल होंगी आसान

खलीलाबाद विधानसभा में सांसद प्रवीण निषाद और विधायक अंकुर राज तिवारी ने दो प्रमुख सड़क का शिलान्यास कर क्षेत्र के लोगों को सौगात दी है, जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए सांसद विधायक के प्रति आभार प्रकट किया। इसके साथ ही चौपाल के माध्यम से भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. आपको बता दें कि खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के नौरंगिया, गोरयाभार-जिगीना मार्ग की मरम्मत और नवीनीकरण, जिसकी लागत 2 करोड़ 19लाख है, यह मार्ग 10 वर्षों से गड्ढों में तब्दील था। इस सड़क से हर रोज हजारों लोग यात्रा करते हैं। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण 9 किमी की यात्रा लोगों के लिए बेहद कष्टदायक रहती थी, वहीं क्षेत्र के बनकटिया - पचपोखरी मार्ग का निर्माण और चौरीकरण, लम्बाई 9 किलोमीटर है, जिसकी लागत 29 करोड़ 75 लाख है, इस सड़क के लिए क्षेत्र के लोग लगभग 12 वर्षों से दंश झेल रहे रहे थे, जिसको ध्यान में रखते हुए सांसद प्रवीण निषाद और सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर इन दोनों महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृत कराया, अब शिलान्यास कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया है। सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि यह दोनों सड़कें जिले के बहुत ही महत्वपूर्ण रहीं, जो 10 वर्षों से उपेक्षित पड़ी रही, जिसका आज शिलान्यास किया गया, यह सड़क बन जाने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोग इन सड़कों से होकर गुजरते हैं, सड़क जर्जर होने से लोगों की आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था, यह दोनों सड़कें सपा के कार्यकाल से ही उपेक्षित पड़ी थी, जिसका शिलान्यास कर आज इन दोनों सड़कों को जनता को समर्पित किया गया है। इस दौरान अभियंताअधिशाषी अभियंता आरके पांडेय, जेई राजेश कुमार, प्रधान दामोदर पांडेय, मंडल अध्यक्ष भगवान दास, नौरंगिया प्रधान मैन पाल चौधरी, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला, मंडल महामंत्री प्रदीप सिंह, भोला अग्रहरी, कपीश अग्रहरी, साहब राम अग्रहरी, गजेंद्र चौधरी, अनीश ओझा, नागेंद्र भारती, परमात्मा तिवारी, कुंवर सिंह, शुभम सिंह, सुमित मिश्रा, पिंटू, रतन सिंह, रजत सिंह, अलोक राय, प्रधान पिंटू राय, भीम राय, हरिशंकर भट्ट, मंडल महामंत्री देवीलाल श्रीवास्तव, शम्भू चौधरी, हीरालाल चौधरी, घनश्याम कन्नौनौजिया, अबरार अहमद सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

![1000225596.jpg](UPLOAD FAILED)