22 मार्च को सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आयोजित होगी द्वितीय प्रवेश परीक्षा

in #santkabirnagar6 months ago

संतकबीरनगर

22 मार्च को ही विद्यालय के छात्र छात्राओं को वितरित किया जाएगा रिजल्ट

4 अप्रैल से सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में शुरू होंगी नए सत्र की कक्षाएं

हाई स्कूल पास की 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम का होगा आयोजन

विद्यालय में लगातार जारी है नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन का कार्य

22 मार्च को रैंकर छात्र छात्राओं पर होगी पुरस्कार की बौछार

संतकबीरनगर:- पूरे संत कबीर नगर जिले में अपनी ख्याति स्थापित करने वाले जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र में रजिस्ट्रेशन कराए हुए छात्र छात्राओं के लिए द्वितीय प्रवेश परीक्षा 22 मार्च को आयोजित की गई है रजिस्ट्रेशन कराए हुए सभी छात्र छात्राएं विद्यालय में सुबह 9:00 बजे पहुंचकर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते विद्यालय में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए लगातार रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है सभी अभिभावक समय से पहुंचकर अपने छात्र छात्राओं का नए सत्र में प्रवेश लेने वाले के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर आगामी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। विद्यालय में प्लेवे से लेकर 11वीं तक के छात्र-छात्राओं का 22 अप्रैल को ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा परीक्षा में रैंकर छात्र छात्राओं में पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा वही हाई स्कूल में पास के 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में विद्यालय परिवार निशुल्क टेबलेट वितरण करेगा। वही 4 अप्रैल से विद्यालय में नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगे इसको लेकर विद्यालय परिवार अभी से ही तैयारियों में जुटा हुआ है। विद्यालय के निदेशक डॉ उदय ने बताया कि नए सत्र में प्रवेश लेने वाले रजिस्ट्रेशन कराए हुए छात्र-छात्राओं का द्वितीय प्रवेश परीक्षा 22 मार्च को आयोजित होगी छात्र-छात्राएं समय से पहुंचकर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो और अपना सुनिश्चित कराएं विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं के शिक्षा के प्रति तत्परता से काम करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा संस्कार और खेल के प्रति आगे बढ़ाने का प्रथम कर्तव्य है जिसको लेकर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिका हैं लगातार कार्य कर रही हैं।

1000220782.jpg