लोक अदालत में कुल 16281 मामले हुए निस्तारित-सचिव

संत कबीर नगर - जनपद एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त शुक्ल की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर जिला जज ने इसका शुभारम्भ किया। उद्घाटन के समय सभी न्यायिक अधिकारीगण, पराविधिक स्वयं सेवक, मीडिया के प्रतिनिधि एवं वादकारीगण उपस्थित रहे।

लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों तथा फोरमों में कुल 13625 मुकदमें लगाए गए थे जिनमें से 2739 मामलों का निस्तारण किया गया। कुल 4959628/-रूपये का अर्थदण्ड एवं 59253519/- रूपये की बैंक ऋण वसूली हुयी। मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण द्वारा 3695000/- रूपये प्रतिकर दिलाया गया। उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं सदस्य सुशील देव द्वारा कुल 02 मामलों का निस्तारण करते हुए 73909/- रूपये की क्षतिपूर्ति धनराशि दिलायी गयी। पारिवारिक विवाद से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन मामलों के निस्तारण हेतु गठित पीठ द्वारा कुल 04 मामलों का निस्तारण किया गया।![IMG_20220515_133315.jpg](https://images.wortheum.news/DQmQDt6t57joe5PKjHStSnwfgryxD9VL8aoTbFFTNJGBd9n/IMG_20220515_133315.jpg)