गरीब देशों पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोप गलत', G7 को पीएम मोदी ने दिखाया आईंना

in #santkabirnagar2 years ago

Screenshot_2022-06-28-07-40-02-58.jpgदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज सोमवार को जर्मनी के श्लॉस एल्मौ में जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में भाग लिया. सम्मेलन शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की और फिर शिखर सम्मेलन के पहले सत्र को संबोधित किया.
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने दुनिया के तमाम देशों से कहा कि यह एक भ्रांति है कि गरीब देश पर्यावरण को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं.

बता दें कि जी-7 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र जलवायु, ऊर्जा और स्वास्थ्य से संबंधित था. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का 1000 से अधिक वर्षों का इतिहास इस भ्रांति या फिर दृष्टिकोण का पूरी तरह से खंडन करता है. भारत ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में कभी भी कमी नहीं आने दी है.