वर्षों पुराना सार्वजनिक रास्ता तहसीलदार ने खुलवाया ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिले

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20220701-WA0098.jpg
संत कबीर नगर महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोल्हुगाड़ा के बिशुनपुर गांव में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था।जिसे सुलझाने के लिए शुक्रवार को धनघटा तहसीलदार रत्नेश तिवारी, नायब तहसीलदार योगेश पांडेय सहित लगभग दर्जन भर राजस्व कर्मी टीम गठित कर के बिशुनपुर गाँव पहुंच गए।गहन जांच पड़ताल के बाद अधिकारियों ने
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामउग्रह के उपस्थित में वर्षों पुराना सार्वजनिक रास्ता खुलवाया।अधिकारियों के इस फैसले से गांव के ग्रामीणों के चेहरे प्रसन्नता से खिल गए।गांव के लोगों ने फैसले की तारीफ की।विपक्षी चंद्रशेखर उर्फ मुन्ना विनोद पुत्रगण लक्ष्मी प्रसाद का आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम उग्रह बरसों पुराना सार्वजनिक रास्ता बंद करा कर नया रास्ता बनवाने का काम करे लेकिन ग्रामीण इस बात पर सहमत नहीं थे।गांव के ग्राम नये रास्ते की बात पर एकजुट होकर विरोध करने लगे।पुराने रास्ते की मांग पर डटे रहे।जबकि प्रधान प्रतिनिधि और गांव के लोगों का कहना था कि बरसों पुराना रास्ता अवरुद्ध होने से अगल बगल के कास्तकार सहमत नहीं है।इसलिए पुराने रास्ते को चालू कराने पर सहमति जताकर तहसीलदार व राजस्व कर्मियों ने जनहित को देखते हुए पुराना रास्ता चालू कराने पर सहमति जताई इस मौके पर राजस्व कर्मी लेखपाल रवि सिंह ,लेखपाल आयूब खान,कानूनगो राघव प्रसाद दुबे ,रामकिशुन,अमर सिंह चौधरी, विवेकानंद पाण्डे, अरविन्द चौधरी,चन्द्र शेखर उर्फ मुन्ना,रामप्रसाद, नरेन्द्र उपाध्याय,महेन्द्र उपाध्याय, आनंद उपाध्याय, संदीप शर्मा,विजय कुमार, दिलीप कुमार, रामसजीवन, रामकेवल,लक्ष्मण, आदि लोग मौजूद रहे।