खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने किया सम्मानित

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20220804-WA0038.jpg
बृहस्पतिवार को युवा कल्याण एवं युवा प्रदेशिक विकास दल विभाग संत कबीर नगर के तत्वाधान में
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नाथ नगर विकास खंड के जवाहर नवोदय विद्यालय जगदीशपुर गौरा के प्रांगण में ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य श्रीकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इसमें नाथनगर खण्ड के तमाम प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया।जवाहर नवोदय विद्यालय जगदीशपुर गौरा के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में नाथनगर खण्ड के विभिन्न स्कूलों को आमंत्रित किया था।इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों में छिपी खेल कूद की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से किया गया।मुख्य अतिथि भाजपा नाथनगर ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव विशिष्ट अतिथि नाथनगर खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव रहे।खेलकूद में प्रतियोगिता दिखाने वाले 3000 मीटर दौड़ में अव्वल पवन कुमार प्रथम स्थान दूतीय स्थान आलोक चौहान व तृतीय स्थान पर विशाल ने जीत दर्ज कराया।1500 मीटर रेस में संगम कुमारी प्रथम स्थान विकास कुमार दूतीय स्थान व वैभव राम पटवा तृतीय स्थान पर जीत दर्ज कराया।100 मीटर की दौड़ में अंकिता प्रथम स्थान अनीशा दूतीय स्थान अनन्या तृतीय पर अपनी जीत दर्ज कराया।वही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय की लाल ड्रेस की बालिकाओं ने जीत दर्ज किया प्रथम स्थान पर श्रेया मौर्या व अनामिका दूसरे स्थान पर जीत दर्ज कराया।खेल कूद को
बढ़ावा देते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नाथनगर ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने खेल कूद में उत्तीर्ण हुए बालक बालिकाओं को मेडल व प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया। नाथनगर ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने निमंत्रण देने के बाद न पहुचाने वाले जिम्मेदारो को उनके विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करवाने के लिए कहा।निमंत्रण के बाद न पहुचाने वाले अधिकारियों की कड़ी निदा किया।और कहा कि प्रतिनिधि बनकर पहुँचना यह उदासीनता के साथ साथ घोर लापरवाही है।इसमें महानता का कोई परिचय नही है।इस मौके पर नाथनगर विकास खण्ड अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव, धनघटा विधायक गणेश चन्द चौहान, अशोक कुमार गुप्ता,जिलापंचायत सदस्य राम सिंह यादव,प्रधान रामदरस यादव,प्रदीप,प्राचार्य श्रीकांत तिवारी, रामकरण यादव,राम शरण यादव,प्रधान प्रतिनिधि रामउग्रह,आदि लोग मौजूद रहे।