देवराहा बाबा की ऐतिहासिक मूर्ति का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया अनावरण

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20220518-WA0061.jpg

पुराणों में निहित सिद्धि योग की शक्तियां के बारे में हमे पढ़ने को मिलता है लेकिन दिव्यात्मा के रूप में समूचे भारत में पूज्यनीय देवरहवा बाबा की सिद्धि शक्तियों के तमाम चश्मदीद आज भी हमारे बीच मौजूद हैं। ऐसे दिव्य संत का सानिध्य पाने वाले लोगों का जीवन भी धन्य हो गया है। उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने बुधवार को धनघटा तहसील क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में ग्रामीणों की मदद से स्थापित देवरहवा बाबा की ऐतिहासिक प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कही। श्री यादव ने कहा कि दिव्य आत्मा देवरहवा बाबा ने हिमालय से साधना पूरी करने के बाद सर्व प्रथम देवरिया जिले में सरयू तट को अपना कर्म क्षेत्र बनाया। उन्होंने कहा कि जमीन से 12 फिट की ऊंचाई पर बने मचान पर अपना स्थान ग्रहण करने वाले बाबा का घाघरा के दियारे से बेहद खास लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि यह भूमि भी बाबा के पांव पड़ने से ऐतिहासिक हो गई है। श्री यादव ने भरोसा दिलाया की इस दिव्य स्थली के विकास और भव्यता के लिए वे सदैव समर्पित रहेंगे। इससे पहले आयोजन समिति के प्रमुख राकेश यादव और ग्राम प्रधान रविशंकर यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया। जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव पहलवान ने कहा कि घाघरा के दियारा क्षेत्र पर हमेशा से ही देवरहवा बाबा के आशीष की छाया बरकरार रही है। उन्होंने इस ऐतिहासिक स्थली के सर्वांगीण विकास के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग किया। इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत कर रहे देवरहवा बाबा के भतीजे संत महाराज और राम नक्षत्र जी महाराज से जिला पंचायत अध्यक्ष ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान राम अशीष यादव, सक्षम श्रीवास्तव, धनंजय यदुवंशी, राकेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।