बाबा के दाह संस्कार में गए 5 बच्चे नदी में डूबे ,दो की मौत

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20220620-WA0070.jpg
धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौली के जिनवापुर हरिजन बस्ती सोमवार को अपने बाबा को मिट्टी देने के बाद कुँआनो नदी के दौलतपुर घाट पर नदी में स्नान करते समय नदी में डूबने से दो बच्चो की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के पौली के जिनवापुर हरिजन बस्ती के 12 वर्षीय सूरज उर्फ बादल पुत्र शिवमूरत व 6 वर्षीय व प्रियांशु पुत्र रघुनाथ की उस समय कुँआनो नदी के दौलत पुर घाट पर डूब कर मौत हो गई जब वह अपने बाबा राम दास को मिट्टी देने के बाद नदी में स्नान कर रहे थे। लोगो का कहना है। कि अस्सी वर्षीय राम दास की शनिवार को मृत्यु हो गई तब घर पर मौजूद परिजनों में रघुनाथ पुत्र रामदास ने कुँआनो नदी के दौलत पुर घाट पर अपने पिता को मिट्टी दे दफना दिया। सूचना पर मनोज पुत्र रघुनाथ अपने बाबा रामदास को मिट्टी देने रविवार के शाम जब घर पहुँचा तो पता चला कि बाबा की मिट्टी कल ही हो गई। तो सोमवार को सुबह मनोज अपने भाई प्रियांशु व सूरज उर्फ बादल पुत्र शिव मूरत सहित तीन अन्य बच्चों के साथ कुँआनो नदी के दौलतपुर घाट पर अपने बाबा को मिट्टी देने पहुँचा। मिट्टी देने बाद नदी में स्नान करते समय दोनों बच्चे गहरे पानी चले गये और डूबने लगे। जब तक अन्य बच्चे शोर कर आस-पास लोगो को बुलाते बच्चे डूब गए। सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्र डूबे बच्चो का तलाश शुरू किये लगभग दो घण्टे की तलाश में दोनों बच्चो का शव नदी से जाल में फस कर बाहर निकाला गया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस दोनों बच्चों का शव पीएम के लिए भेजा।