वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान में जमकर मारपीट, आठ घायल

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20220524-WA0040.jpg]()

धनघटा थाना क्षेत्र के हड़िया माफी गाँव मंगलवार को सुबह मुख्य मार्ग से गांव तक सम्पर्क मार्ग पर मिट्टी पटाई को लेकर पूर्व व मौजूदा प्रधान
में खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान पूर्व व मौजूदा प्रधान समेत कुल आठ लोग घायल हो गये। जिसमें वर्तमान प्रधान पति की हालत नाजुक बनी हुई है।
बताते चले कि घटना की शुरुआत मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे ग्राम प्रधान रेहाना खातून द्वारा मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने के लिए सम्पर्क मार्ग पर मिट्टी पटाई का कार्य चल रहा था तभी हुई। बन रहे सड़क पर पूर्व प्रधान सेराज अहमद के चाचा मो0 साजिद का खेत पड़ता है। मानक विहीन मिट्टी खुदाई का विरोध करने पर प्रधान पक्ष के लोग भड़क गए और दोनों पक्षो में मारपीट शुरू हो गई । जिसमें दोनों पक्षो से तीन लोग घायल हुए। इसके बाद वर्तमान प्रधान पक्ष से दो युवक मो0 आरिफ 19 वर्ष, व मो0 अहमद रजा 21 वर्ष बाइक से पुलिस चौकी जा रहे थे कि रास्ते मे महम्मदपुर गाँव के पास पूर्व प्रधान से मारपीट हुई। जिसमे दोनो युवक घायल हो गए। इधर एक बाइक से वर्तमान प्रधान तीन लोग पति मो0 अमीन, आमिर पुत्र अमीन व गांव के राज मंगल गांव से पारा चौराहा होते हुए धनघटा जा रहे थे । जैसे ही पारा चौराहे से पूर्व लगभग 100 मि0 पहुँचे ही थे वहाँ भी पूर्व प्रधान सेराज अहमद व मौजूदा प्रधानपति के बीच जमकर मारपीट हुई । जिसमें तीन लोगों घायल हो गये। सूचना पर पहुँचे पुलिस कर्मियों द्वारा घायलों को सीएचसी मलौली पहुँचाया गया। जहाँ अमीन की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और गाँव मे सन्नाटा पसरा हुआ है।