पौली विकासखंड के कई ग्राम सभा में हुई सोशल ऑडिट

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20220625-WA0027.jpg
मनरेगा निदेशालय के निर्देशानुसार ब्लॉक क्षेत्र पौली में शनिवार को चार ग्राम पंचायतों में योजनाओं का जमीनी हकीकत जानने के लिए सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों ने डोर टू डोर विकास कार्यो का सत्यापन किया। बैठक में मौजूद लोगो की समस्याए सुनी व निदान की जानकारिया दी।
ग्राम पंचायत कड़जी रुस्तम पुर , खैरा,खरचा,कटहा उर्फ भिटहा में स्थित वित्तीय वर्ष 2019-20एवं 2021-22 में कराए गए कार्यों की धरातलीय निरीक्षण किया गया । जिसमें नाली खण्डजा, इंटर लॉकिंग, फार्म रोड़ निर्माण, पीएम आवास, पशुसेड सहित मनरेगा से सम्वन्धित कार्यो का सत्यापन किया गया। बैठक में मनरेगा मजदूरों ने मनरेगा मजदूरी और बढ़ाने की माँग की। अधिकतर आवास पूर्ण पाये गये। अधूरे आवासों को जल्द को जल्द से जल्द पूर्ण कराने व नाम पट्टिका साफ-सफाई , शौचालयों का शत प्रतिशत उपयोग पर बल दिया गया। इस मौके पर क्वाडिनेटर ग्रीसचन्द यादव, अखिलेश शर्मा, श्रीमती शालिनी त्रिपाठी , अश्वनी पांडेय, कल्प नाथ यादव, ग्राम प्रधान फातिमा खातून,वहीद खा बृजेश कुमारी, गुलाब चन्द, गोरखनाथ मौर्य, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।