रिहायशी झोपड़ी में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20220520-WA0006.jpg
धनघटा थाना क्षेत्र के डेवरी चौराहे के पश्चिम डेवरी गांव निवासी दो व्यक्तियों की रिहायशी झोपड़ी में खाना पकाते समय शुक्रवार की सुबह करीब 9:00 बजे आग लग गई। जिससे झोपड़ी में रखा नगदी समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र के डेवरी गांव निवासी रामशब्द पुत्र सेतु की बेटी घर में खाना पका रही थी। बाकी घर के सदस्य घर से बाहर मजदूरी करने गए हुए थे। एका एक चिंगारी निकलकर झोपड़ी में आग लग गई। शोर सुनकर जब तक लोग पहुंचते और आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा नगदी, खाद्यान्न, कपड़ा, कागजात समेत अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू काबू पाया। इतने में राम शब्द पुत्र संतु के साथ-साथ संत विजय पुत्र शंकर की झोपड़ी को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया और उसमें रखा पशुओं के लिए भूसा अनाज सब जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि सही समय पर फायर ब्रिगेड पहुंचता तो घटना इतनी भयावह नहीं होती फिलहाल खबर लिखे जाने तक अभी कोई राजस्व कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीएम धनघटा रविंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है और तत्काल लेखपाल को निर्देशित भाई भी कर दिया गया है जल्द ही मौके पर पहुंचकर जल्द ही आग लगने से नुकसान की सूची बनाकर भेजता कि उसका भर पाया कराया जा सके।