सेवा भारती महिलाओं,किशोरियों का प्रशिक्षण कार्यशाला मगहर में हुआ आयोजित

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20220707-WA0081.jpg
संत कबीर नगर जनपद की सेवा भारती महिलाओं व किशोरियों का प्रशिक्षण व कार्यशाला मगहर के संत कबीरचौरा के हाल मे आयोजित हुआ।
कार्यक्रम कि शुरुआत राष्ट्रीय सेवा भारती के पूर्णकालिक श्री पटवर्धन जी विनोद मोहन ,उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सेवा भारती पूर्णकालिक शारदा सिसोदिया जी ,क्षेत्र सेवा प्रमुख माननीय नवल किशोर जी के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर किया गया।
श्री सुरेंद्र सिंह जी अध्यक्ष सेवा भारती संत कबीर नगर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला व किशोरियों उपस्थित होकर वैभव श्री स्वयं सहायता समूह किशोरी विकास का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण देने के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय सेवा भारती के श्री पटवर्धन जी श्री विनोद मोहन जी, बहन शारदा जी उपस्थित थे। जिन्होंने विस्तार से प्रकाश डालते हुए महत्व को समझाते हुए प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण वर्ग एक दिन का था ।
इस अवसर पर उद्योग विभाग संत कबीर नगर के नगर आयुक्त श्री राजकुमार जी शर्मा द्वारा भी इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया इस कार्य में उद्योग विभाग के सहयोग को भी बताया गया।

ऐसे अवसर पर कबीर मठ के प्रमुख संत माननीय विचार दास जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ । सेवा भारती के क्षेत्र सेवा प्रमुख माननीय नवल किशोर जी का उद्बोधन प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में सेवा भारती की प्रांत संयोजिका बहन नीलम चतुर्वेदी जी, श्री राम बनवास जी प्रांत सेवा प्रमुख, रविशंकर जी प्रांत मंत्री ,नरेंद्र शुक्ला जी प्रांत स्वास्थ आयाम प्रमुख ,ई अनंत पाल जी ,गजेंद्र नाथ जी, रविंद्र गुप्ता, रोहित दुबे जी उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन राकेश मिश्र द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम का समापन माननीय अध्यक्ष सेवा भारती संतकबीरनगर द्वारा किया गया। दूर-दूर से आए हुए बहनों और छात्रों ने बड़े मनोयोग से स्वालंबन और वैभव सर योजना का प्रशिक्षण प्राप्त किया और बहनों ने बताया कि हम जल्द ही इस दिशा में अपने गांव में अपने कस्बों में केंद्र का संचालन कर
हम राष्ट्र को स्वावलंबी भारत बनाने में अग्रसर होंगे ।