एसआर एकेडमी में "लेटेस्ट स्टडी सिस्टम" तैयार करने में जुटी केरल से आई स्पेशल टीचर्स की टीम

IMG-20220612-WA0019.jpgजिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी ने अपने नौनिहालों के शैक्षणिक कैरियर को शिखर पर ले जाने के लिए ऐतिहासिक इंतजाम शुरू किया है। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक विधा का हब माने जाने वाले केरल, दार्जिलिंग और कोटा के विशेषज्ञ शिक्षकों और शिक्षिकाओं को अनुबंधित करके संस्थान के नौनिहालों की प्रतिभाओं को नए रूप में संवारने का प्रयास शुरू कर दिया है। अनुबंध के बाद केरल से आई शिक्षिकाओं की टीम नए सत्र से "लेटेस्ट स्टडी सिस्टम" तैयार करने में लगी हुई है। केरल की टीचर मिस जीलना जिल्सन, मिस अनु सुरेंद्रन और मिस मारिया जोसेफ की टीम ने स्थानीय शिक्षकों से संस्थान के नौनिहालों के बेस की जानकारी लेना शुरू कर दिया है। नई शैक्षणिक पद्धति के अनुसार नए सत्र में पहले छात्र छात्राओं के बेस को सहेज कर फिर उन्हे राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में संचालित होने वाली प्रणाली के तहत शिक्षा दी जाएगी। टीचर्स के नए प्लान में मैथ्स, साइंस, इंग्लिश और एसएसटी पर विशेष फोकस किया जायेगा। संस्थान के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने संस्थान के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दिलाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प के तहत नए सत्र में दार्जिलिंग और कोटा के शिक्षक शिक्षिकाओं के आलावा इस बार केरल के 6 शिक्षिकाओं की संस्थान में नई नियुक्ति प्रभावी की गई है। उन्होंने बताया कि 6 में से 3 टीचर्स कैंपस में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दिया है। बाकी के 3 टीचर्स आगामी 20 जून तक एसआर कैंपस में पहुंच जायेंगे। श्री पाण्डेय ने दावा किया कि कठिन परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग और अनुभवी एवम् प्रशिक्षित शिक्षकों की बदौलत संस्थान के बच्चे नए सत्र में ऐतिहासिक आयाम स्थापित करेंगे। उन्होनें कहा कि नामांकन प्रक्रिया अंतिम दौर में है, जो भी अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन अभी नहीं करा पाए हैं वे जल्द ही अपने बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करा लें। संस्थान में संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।