मां सरस्वती की आराधना और सफलता के संकल्प के साथ एसआर एकेडमी में नए सत्र का हुआ आगाज

सहायक प्रबंधक मनोज पांडेय के नेतृत्व में एसआर परिवार ने एमडी राकेश चतुर्वेदी को दिया जन्मदिन कि बधाई

संतकबीरनगर।जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में शुक्रवार को मां सरस्वती की आराधना, संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने और नौनिहालों के साथ ही शिक्षकों के सफलता के संकल्प के साथ नए सत्र का आगाज हुआ। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर एवम् नाथनगर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय और नवनियुक्त प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार गोस्वामी ने मां सरस्वती की आरती और पूजन किया। संस्थान के संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। नए सत्र के पहले दिन शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने कठिन परिश्रम और निष्ठा की बदौलत सफलता का नया आयाम स्थापित करने का संकल्प लिया। एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि नए सत्र पर सभी टीचर और स्टूडेंट पूरी निष्ठा के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़े। संसाधनों की किसी भी तरह की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि इस सत्र में केरल और दार्जिलिंग के नए प्रशिक्षित एवम् अनुभवी शिक्षक शिक्षिकाओं की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि यदि अभिभावकों का अपेक्षित सहयोग मिला तो इस सत्र में संस्थान के नौनिहाल जरूर इतिहास रचेंगे। श्री चतुर्वेदी ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार गोस्वामी और नवनियुक्त उप प्रधानाचार्य एसएन शुक्ल का माल्यार्पण करके उन्हे अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प दिलाया। इससे पहले सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय और प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने अपने एमडी राकेश चतुर्वेदी को जन्मदिन की बधाई दिया। इस दौरान शिक्षक हरिश्चंद्र यादव, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्र, मिस गजाला, मिस वंदना, मिस जीलना जिल्सन, मिस अनु सुरेन्द्रन, मिस मारिया जोसेफ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।