चयन के बाद भी न्युक्ति नही मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संतकबीरनगर। नाथनगर ब्लॉक के ग्राम धंजवल के दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित एडीओ पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सहायक के पद पर खुली बैठक में चयन होने के बाद भी चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चयनित पंचायत सहायक की तैनाती किए जाने का मांगपत्र भी सौंपा ।
ग्राम धंजवल निवासी अमन यादव पुत्र रामकरन के नेतृत्व में बुधवार को लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग 7 माह पूर्व ही ग्राम पंचायत की खुली बैठक में अमन यादव पुत्र रामकरन का चयन पंचायत सहायक के पद पर सर्वसम्मति से हुआ था। उसके बाद भी ग्राम प्रधान अनुबंध पत्र पर सियासी रंजिश के चलते हस्ताक्षर नहीं कर रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि उक्त पद पर अपने भतीजे को चयनित कराने के लिए एडीओ पंचायत से सांठ गांठ करके उसके चयन को रद्द कराने की मुहिम में जुटे हैं। ग्रामीण चयनित अभ्यर्थी को पंचायत सहायक के पद पर तत्काल नियुक्त किए जाने की मांग कर रहे थे। एडीओ पंचायत को ग्रामीणों ने अपनी मांग के समर्थन एकIMG_20220504_193151.jpg पत्र भी सौंपा। एडीओ पंचायत आनंद मोहन ने बताया कि अनुबंध पत्र पर प्रधान द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने पर जब उन्हें नोटिस जारी की गई तो प्रधान ने गांव में बिना खुली बैठक के सचिव द्वारा कार्रवाई रजिस्टर में कुछ सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर बनाने का आरोप लगाते हुए उनका शपथ पत्र प्रस्तुत कर दिया। मामले पर अंतिम निर्णय लेने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी। हालांकि जब एडीओ पंचायत से यह सवाल किया गया कि यदि खुली बैठक नही हुई और सदस्यों का हस्ताक्षर फर्जी था तो ग्राम प्रधान ने कार्रवाई रजिस्टर पर हस्ताक्षर क्यों किया? इस सवाल पर एडीओ पंचायत बंगले झांकते नजर आए। इस संबंध में सीडीओ ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। मामले में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने पायेगा।