प्रधान द्वारा तिराहे पर लगवाये गए कैमरे का एसपी ने फीता काटकर किया गया उद्घाटन*

in #santkabirnagar2 years ago

FB_IMG_1659160522669.jpgमैनसिर ग्राम प्रधान हेमलता सरोज के द्वारा तिराहे पर उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगाए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने इस अच्छे कार्य को सराहा*

एसपी ने प्रधान प्रतिनिधि बलजीत उर्फ लड्डू पासवान व परमवीर पासवान को माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया

संत कबीर नगर:-पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत महुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनसिर तिराहे पर ग्राम प्रधान हेमलता सरोज के द्वारा लगवाए गए कैमरे का पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रभारी निरीक्षक महुली रविंद्र सिंह के प्रयासों से ग्राम प्रधान मैनसिर हेमलता सरोज के द्वारा आईपी टेक्नोलॉजी संयुक्त इंफ्रारेड सीसीटीवी कैमरा मैनसीर तिराहे पर लगवाया गया, जो 200 मीटर तक दिन तथा रात में बेहतर पिक्चर FB_IMG_1659160543977.jpgक्वालिटी से युक्त है, बिजली कटने पर भी बैटरी व इनवर्टर लगाया गया है, जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने फीता काटकर किया है। एसपी सोनम कुमार ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलजीत उर्फ लड्डू वपरमवीर पासवान को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया । तथा पुलिस अधीक्षक ने वहां मौजूद व्यापारी गणों से कहां की अपने-अपने दुकानों पर सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिये और बताया कि कैमरा अति महत्वपूर्ण है जो हर गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखता है। जिससे आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखी जा सकती है, अपराध होने पर पुलिस के लिए भी अति महत्वपूर्ण एविडेंस का काम करता है। इसलिए आप सभी व्यापारी लोग दुकान में कैमरे अवश्य लगवाएं। सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे क्षेत्राधिकारी धनघटा राम प्रकाश, क्षेत्राधिकारी लाइन राजीव कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक महुली रविंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक मनोज पटेल, उप निरीक्षक उदय भान मिश्रा, उप निरीक्षक नत्थू प्रसाद,धीरज पाण्डेय , इंद्रजीत , दिलीप शर्मा , रामकेश चौरसिया,चंद्रकेश ,सोनू यादव,रामपाल,सुधीर,विष्णु प्रताप आर्या,रितेश शर्मा,धर्मेंद्र पासवान, करमजीत, दीपु, कल्लू, संगम सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Sort:  

Good news