विधायक ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, मिली खामियां

in #santkabirnagar2 years ago

FB_IMG_1659455824226.jpgविधायक गणेश चौहान ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों को पानी वाली दाल मिलने पर सीएमएस से नाराजगी जताई। अस्पताल के सभी वार्डों के लिए ऐरो बोर्ड, चिकित्सकों का टाइमटेबल बोर्ड और गेट पर सैनिटाइजर मशीन लगाने को कहा। विधायक सुबह 11 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां उन्होंने एक-एक डॉक्टर कक्ष को देखा और सबकी उपस्थिति की जानकारी लेते रहे। विधायक ने नेत्र, हड्डी, प्राइवेट वार्ड, आईसीयू, एक्सरे व सीटी स्कैन कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक मरीजो से अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी लेते रहे। वार्ड में भ्रमण के दौरान विधायक की नजर मरीजों को दिए जा रहे खाने पर पड़ी। उसमें पाया कि मरीजों को पानी वाली दाल दी जा रही है। इसको विधायक ने सीएमएस से नाराजगी जताई और तत्काल मरीजों को अच्छा खाना उपलब्ध कराने को कहा। कहा कि जब सरकार अच्छा व्यवस्था देने की बात कर रही है तो फिर ये गड़बड़ी क्यों? विधायक ने कहा कि आगे से अगर ऐसी गड़बड़ी मिली तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी। गलत कार्य करने वाले छोड़े नहीं जाएंगे। नि