अनियंत्रित पिकअप पलटने से युवती सहित दो की मौत, 16 लोग घायल

in #santkabirnagar2 years ago

मेंहदावल- खलीलाबाद मार्ग पर भड़ारी गांव के पास बुधवार शाम को साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पिकअप के गड्ढे में पलट जाने से एक युवती सहित दो की मौत हो गई वहीं उसमें सवार 16 लोग घायल हो गए। घटना में घायल हुए लोगों को जिला असपताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर रुप से घायल आठ लोगों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

बखिरा क्षेत्र के भवानीगाड़ा गांव निवासी रामखुशी गुप्ता के नातिन का मुंडन संस्कार कराने के लोग पिकअप से बुधवार को लेहड़ा देवी मंदिर गए थे। पिकअप में कुल 17 लोग सवार थे। मुंडन संस्कार के बाद लोग लेहड़ा देवी से घर लौट रहे थे। जैसे ही लोग बखिरा क्षेत्र के भड़ारी गांव के पास पहुंचे, रास्ते में अचानक साइकिल सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया।

हादसे में पिकअप सवार सभी 17 लोग घायल हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गए। बखिरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से घायलों को एबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने भवानीगाड़ गांव निवासी 18 वर्षीय लक्ष्मी उर्फ शीला पुत्री दीन दयाल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनिल यादव पुत्र विश्वानाथ (5), राम किशुन गुप्ता, रवि (11), संतोष (30), काजल पुत्री रामकेवल (11), रामखुशी गुप्ता (55) निवासी भवानीगाड़ा, जंगलऊन निवासी शारदा देवी पत्नी राधेश्याम समेत आठ लोगों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। Qघायल अन्नू पत्नी राम अधारे निवासी नासिरगंज, दिलीप कुमार पुत्र राजकुमार, कन्हैया (5), आयुष पुत्र राम अधारे (2), गीता पत्नी रामजतन (45), कैलाश गुप्ता पुत्र अलगू (70), बाबूराम पुत्र झिनकान गुप्ता (52), सोनी पत्नी राम अधारे (30) निवासी भवानीगाड़ा को अस्पताल में भर्ती करके उपचार शुरू किया। सीएमएस डॉक्टर ओपी चतुर्वेदी ने बताया कि हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हैं। आठ लोगों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। चौकी इंचार्ज कलेक्ट्रेट राकेश कुमार ने बताया कि मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भिजवा दिया गया है। घटना की सूचना पर डीएम दिव्या मित्तल एसपी सोनम कुमार और एसडीएम सदर अजय कुमार त्रिपाठी जिला अस्पताल पहुंच गए। डीएम ने घायलों का हालचाल जाना और गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाने के लिए तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कराई।FB_IMG_1659571791083.jpg

Sort:  

Please like my post🙏🙏🙏🙏