गांव में राष्ट्रपति के नाम पर सड़क का नामकरण,

in #santkabirnagar2 years ago

4bEjbgCbFMvAQkE6aXPPrPwCp76P8n1qZFnUNNZWXdhxFnG9LWYtd231V48yaNfMEUaNP7iGdw5wEoFFd8DjSurygNpB58Tdr4V7dnJnq1DEzFYUYwfQhi1vtHrP2bMNQ4JUZnjsYWV6zpygq1fgmyZV3ERhY9Hfg6HeCJ8idFQRwPz3ok.jpegपरौंख गांव में जूनियर स्कूल से पास से मिलन केंद्र तक बनाई गई रोड का नामकरण राष्ट्रपति के नाम पर किया गया है। अब इसे राम नाथ कोविन्द मार्ग के नाम से जाना जाएगा और नामकरण का बोर्ड भी लगा दिया गया है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले परौंख गांव की तस्वीर बदली जा रही है। अधिकारियों का अमला गांव को चमकाने में जुटा है। जूनियर स्कूल के पास से मिलन केंद्र तक डामर-गिट्टी की रोड बनवाई गई है। कभी मिलन केंद्र की जगह पर राष्ट्रपति का पैतृक घर हुआ करता था। उन्होंने अपना पैतृक घर को गांव के मिलन केंद्र के लिए दान कर दिया। मिलन केंद्र से जूनियर स्कूल तक निर्मित इस सड़क का नामकरण भी राष्ट्रपति के नाम पर कर दिया गया है और रविवार को मार्ग पर बोर्ड भी लगा दिया गया।