संतकबीरनगर-दो सदस्यीय टीम करेगी घोटाले की शिकायत की जांच

in #santkabirnagar2 years ago

IMG_20220823_212631.jpg

सेमरियावां- विकासखंड के उसराशहीद में इंडिया मार्का हैंडपंपों के रिबोर एवं मरम्मत के नाम पर हुई घोटाले की शिकायत दो सदस्यीय टीम करेगी।खंड विकास अधिकारी सेमरियावां विनोद मणि त्रिपाठी ने सोमवार को ही सहायक अधिकारी (आईएसबी.) संतराम चौधरी एवं अवर अभियंता (लघु सिंचाई) को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष 020-021 एवं 021-022 में हैंडपंप रिबोर एवं मरम्मत की जांच कर तत्काल आख्या उपलब्ध कराएं।विदित हो उसराशहीद गांव निवासी इरशाद अहमद ने तत्कालीन जिलाधिकारी संतकबीर एवं आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि गांव में इंडिया मार्का हैंडपंपों की स्थिति सही नहीं तथा मरम्मत एवं रिबोर के नाम पर सरकारी धन निकालकर जिम्मेदारों द्वारा गबन कर लिया गया जबकि कार्य कुछ नहीं कराया गया।जिसपर तत्कालीन जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया था । वहीं आईआरजीएस पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद सचिव द्वारा बिना मौके पर गये ही जांच रिपोर्ट में सबकुछ सही दर्शा दिया था जिसपर शिकायतकर्ता ने फिर से शिकायत की जिसपर आरोप है उसी ने जांच रिपोर्ट लगा दी तथा कार्यालय में बैठकर मामले का निपटारा कर दिया। शिकायतकर्ता की दोबारा शिकायत पर खंड विकास अधिकारी ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया है।वहीं इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) संतराम चौधरी ने कहा कि पत्रावली तलब की गयी है तथा पत्रवाली मिलने पर फौरन जांच कर खंड विकास अधिकारी को आख्या उपलब्ध कराई जाएगी।