संतकबीरनगर-मुलायम सिंह यादव के निधन पर लोगों ने जताया शोक

in #santkabirnagar2 years ago

विभिन्न शिक्षक,सामाजिक संगठनों तथा राजनीतिक दलों ने जताया शोक

सेमरियावां-पांच दशक तक देश प्रदेश की राजनीति में धुरी बने रहे नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन पर क्षेत्र में शोक व्याप्त है।पार्टी से जुड़े सीनियर लीडर उनके समर्थकों और चाहने वालों की सोमवार के दिन आंखें नम रही।
मुलायम सिंह यादव के निधन पर क्षेत्र के तमाम पार्टियों से जुड़े सीनियरलीडर,शिक्षक,प्रबंधक,व्यापारी,उलमाए कराम,छात्र किसान,युवा वर्ग,विभिन्न शैक्षिक,सामाजिक संगठनों,तंजीमो के पदाधिकारी दुखी नजर आए।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गौहर अली खां, उपाध्यक्ष मो.अहमद, पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हाजी मशहूर आलम चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष महताब आलम लड्डू,
मुनीर हसन चौधरी,इम्तियाज अहमद चौधरी,हलीम खान, प्राथमिक शिक्षक संघ के अंबिका देवी यादव,ओपी यादव,के.सी. सिंह,जिला उपाध्यक्ष जफीर अली करखी,मो.आजम,मो.शोएब अख्तर,मनोज कुमार अनिल,फूल चंद ,मुख्तार आलम सिद्दीकी,विनोद यादव,राम निवास,राम निहोर,जुनियर शिक्षक संघ के अब्दुर्रहीम,शमीम अहमद,जलालुद्दीन, मुजीबुल्लाह प्रिंसिपल,शमशेर अहमद प्रबंधक,मो मोकर्रम एडोकेट,फैजान अहमद प्रबंधक,एजाज मुनीर,फूजेल अहमद नदवी,फिरोज अहमद नदवी,गुफरान नदवी,डा.शकील खान,अबरार अहमद प्रधान, वकील अहमद अंसारी प्रधान,अफजल अहमद प्रधान,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के खलीलाबाद अध्यक्ष मो.अदनानIMG-20221010-WA0399.jpg,केडी. सिद्दीकी,मसरूर खान,महेंद्र श्रीवास्तव,अतहर करखी,नफीस सिद्दीकी,नूर आलम सिद्दीकी,मो. परवेज ने शोक और दुख व्यक्त करते हुए नेता जी के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया।
मुनीर हसन चौधरी एवं शिक्षक जफीर अली ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया की शहीद मुहिबुल्लाह स्टेडियम सेमरियावां में मुलायम सिंह यादव की विशाल जनसभा हुई थी।
नेता विरोधी दल रहते हुए भी सेमरियावां आए थे।यहां की जनता का नेता जी बड़ा स्नेह था।गौहर अली खान ने कहा की इस क्षेत्र को मुलायम सिंह यादव जी का किला कहा जाता रहा है।तीन बार अबुल कलाम विधायक बने।जिसमें नेता जी का उनकी पार्टी का बड़ा योगदान रहा। जिला पंचायत सदस्य जिला उपाध्यक्ष मो अहमद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव की यादें हमेशा बाकी रहेंगी।वह जन नेता थे।सर्व समाज के लोक प्रिय नेता थे।उनके योगदान को देश और प्रदेश की जनता हमेशा याद रखेगी।देश की राजनीति को पांच दशक तक नई दिशा दी।इस दौरान लोगों ने नेता की मृत्यु अपूर्णीय क्षति बताया तथा राजनीति का पुरोधा बताया।सपा समेत अन्य दलों के लोगों ने कहा कि नेता की भरपाई राजनीति में अब मुश्किल है।नेता जी पिछड़ों तथा दबे-कुचले लोगों के मसीहा थे।IMG-20221010-WA0401.jpg लोगों ने बताया कि रक्षामंत्री के मात्र दो वर्ष के कार्यकाल में नेता जी चीन तथा पाकिस्तान जैसे देशों को पीछे हटने पर मजबूर कर दियाIMG-20221010-WA0400.jpgIMG-20221010-WA0398.jpgIMG-20221010-WA0397.jpg

Sort:  

अपने साथ जुड़े सभी साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो भी करे।

Done