संतकबीरनगर-मनरेगा कार्यों में अनियमितता की पुष्टि होने पर भी नहीं हुई कार्यवाही

in #santkabirnagar2 years ago

IMG_20220823_212631.jpg

सेमरियावां-विगत 27 अगस्त को खंड विकास अधिकारी सेमरियावां विनोद मणि त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत करही में मनरेगा द्वारा कराए गए पांच प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया था जिसमें पांचों में अनियमितता मिली थी जिसपर उन्होंने सचिव से पत्रावली तलब की थी। लेकिन लगभग दो माह का समय हो गया है अभी तक मिली अनियमितता के मामले में जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।कभी पत्रावली न मिलने का बहाना बनाया जाता है तो कभी स्पष्टीकरण का।इससे यही प्रतीत होता है कि जिम्मेदारों को बचाने की पूरी कोशिश जा रही है।एक बात और गंभीर है कि जब कार्य का भुगतान‌ हो जाता है तब जांच क्यों की जाती है उससे पहले क्यों नहीं जांच होती है।इससे अनियमितता पर कैसे रोक लगेगी यह एक गंभीर प्रश्न है। ग्रामीणों की मानें तो कार्य अभी भी जस का तस है इसमें कोई प्रगति नहीं हुई है।वहीं गंभीर आरोप यह भी लग रहा है ब्लाक टीए.कार्यालय में ही बैठकर सारी फाइलों का निपटारा कर देते हैं तथा कार्यस्थल पर बहुत ही कम जाते हैं जिससे यह पता चलता है यह अपने कार्यों के प्रति किस प्रकार लापरवाह हैं।वहीं जांच के बाद कार्यवाही में इतनी देरी से ग्रामीणों को भी यह लगने लगा है कि मामला ढाक के तीन पात होगा और फाइल कार्यवाही के नाम पर दबी ही रह जाएगी।वैसे गंभीर बात यह भी है कि क्या सचिव साहेब से ऊपर हैं जो अभी तक पत्रावली उपलब्ध नहीं हो सकी है।
वहीं इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने बताया कि पत्रावली मांगी गई थी तथा स्पष्टीकरण भी मांगा गया है जो अभी तक नहीं मिला है उन्होंने कहा कि बरसात होने के कारण कार्यस्थल पर पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।

Sort:  

आप कि सभी खाबर को लाईक कर दिया है

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead