संतकबीरनगर-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल का नाला भीषण गंदगी से भरा

in #santkabirnagar2 years ago

IMG20221007133205.jpg

सेमरियावां-सेमरियावां में बीएमसीटी.मार्ग के बगल ब्लाक मुख्यालय के द्वितीय गेट के बगल में स्थित नाले में भीषण जलजमाव एवं गंदगी से आमजन का चलना दूभर है। वहीं नाले का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी के बगल में होने से भीषण बदबू का सामना मरीज एवं अस्पताल कर्मी सहने को मजबूर हैं। अगल-बगल के दुकानदारों द्वारा सारा कचरा नाले में फेंक दिया जाता है जिससे हालत और बदतर हो गई है।भीषण गंदगी एवं बदबू के कारण जलजनित बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है लेकिन जिम्मेदारों को यह दिखाई नहीं दे रहा है।तेज बरसात के बाद नाले का पानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ब्लाक परिसर में भी घुस जाता है जिसमें से फरियादियों एवं मरीजों को घुसकर आना-जाना पड़ता है।यह भीषण गंदगी और बदबू अस्पताल कर्मियों को भी बीमार कर सकती है।हर वर्ष बरसात के बाद उक्त नाले की स्थिति हो जाती है लेकिन फिर भी अभी तक इस समस्या के निदान कि कोई स्थाई उपाय नहीं हो सका है।वहीं इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने बताया कि जलनिकासी की समस्या का समाधान कराया जाएगा तथा संबंधित को आज ही इस समस्या के निदान का निर्देश दिया जाएगा।वहीं इस संबंध में सीएचसी.अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा ने कहा कि वह इस संबंध में जिम्मेदारों से बात कर तथा पत्र लिखकर जलनिकासी की समस्या की समाधान की मांग करेंगे तथा खुद प्रयास करेंगे कि इस भीषण समस्या का निदान हो।

Sort:  

All post like done mam

Plz like me my all post mam