संतकबीरनगर-लगातार बरसात ने बिगाड़ी गांव एवं कस्बों की सूरत

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20221011-WA0325.jpg

सेमरियावां-रविवार से ही मौसम में बदलाव के बाद सोमवार और मंगलवार को हुई जोरदार बरसात से चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है।लगातार बरसात से जहां ताल-तलैया लबालब भरे नजर आ रहे हैं तो वहीं धान की तैयार फसल को भी अब भीषण नुकसान होता दिखाई दे रहा।पहले रोपे गए धान के बीज अब फसल बनकर तैयार हो गए हैं जिन पौधों में धान की बालियां फूट चुकी हैं अब इस बरसात से उनका नुकसान होना तय है क्योंकि कयी स्थानों पर तैयार धान की फसल बरसात एवं हवा के कारण जमीन पर गिर गयी है।वहीं लगातार बरसात से क्षेत्र में लगनी वाली साप्ताहिक बाजारों पर जबरदस्त मंदी का असर पड़ा हैं। मंगलवार को बाघनगर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में काफी सन्नाटा पसरा रहा तो वहीं सोमवार को सेमरियावां में लगनी वाली साप्ताहिक बाजार का यही हाल रहा।वहीं बाघनगर,सेमरियावां तथा उसराशहीद समेत अन्य बाजारों में जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण भीषण जलजमाव रहा जिससे आवागमन काफी काफी हदतक बाधित रहा।मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लोग आवश्यक कार्यों से ही घरों से बाहर निकले तथा अधिकतर लोग घरों के भीतर ही दुबके रहे।वहीं बरसात से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां में भीषण जलजमाव रहा जिससे मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा
वहीं अस्पताल की बाउंड्री वाल से लगे नारे में भीषण गंदगी एवं कचरा जमा होने के कारण बरसात का पानी निकलने में काफी कठिनाईयां उत्पन्न हो रही है तथा भीषण बदबू से लोग परेशान हैं।दूसरी तरफ ब्लाक परिसर में भी पानी का जलजमाव हो गया है जिससे पूरे ब्लाक परिसर में कीचड़ जमा हो गया है जिससे फरियादियों एवं ब्लाक कर्मियों को परेशानियां उठानी पड़ रही। लगातार बरसात ने दैनिक मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का भी संकट उत्पन्न कर दिया है।अभी भी आसमान में काली घटाएं देखकर बरसात रूकने की कोई उम्मीद नहीं है।वहीं ग्राम पंचायतों में हालत बदतर है तथा लगभग सभी गांवों में बरसात के पानी से लोगों की कठिनाई बढ़ गयी है तो‌ वहीं कुछ गांवों में बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस गया है।IMG-20221011-WA0327.jpg

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead