संतकबीरनगर-सेमरियावां ब्लाक परिसर में लगेगा वर्षामापी यंत्र

in #santkabirnagar2 years ago

IMG_20221010_212915.jpg

सेमरियावां(एसएनबी)राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार ब्लाक मुख्यालय सेमरियावां में जल्द ही वर्षा मापक यंत्र लगेगा जिसके जगह चिन्हित कर यंत्र लगाने के शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जा चुकी है। प्रदेश में ब्रजपात, बेमौसम बरसात, आंधी-तूफान एवं मौसम संबंधी अन्य घटनाओं से प्रत्येक वर्ष जान-माल की हानि होती है जिसके संबंध में राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश ने विभिन्न जनपदों में वर्षा मापक यंत्र की स्थापना के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया था जिसमे़ं सेमरियावां ब्लाक मुख्यालय का भी चयन हुआ है।मौसम संबंधी पूर्व जानकारी के लिए ब्लाक मुख्यालय में आटोमेटिक रेन गेज 1-1 एआरजी.लगाया जाएगा जिससे समय पूर्व जानकारी उपलब्ध हो सके और लोगों को बचाव के लिए सचेत किया जा सके एवं अधिक बरसता एवं आंधी-तूफान से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने बताया कि शासन एवं डीएम.के निर्देशानुसार जगह को चिन्हित कर लिया गया है तथा रिपोर्ट भेज दी गई है‌। उन्होंने बताया कि वर्षा मापक यंत्र के जल्द लगने की संभावना है।

Sort:  

अपने साथ जुड़े सभी साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो भी करे।