संतकबीरनगर-दो सदस्यीय जांच टीम को निरीक्षण में मिली अनियमितता

in #santkabirnagar2 years ago

IMG20221028144758.jpg

सेमरियावां-विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत उसराशहीद में विगत दिनों इंडिया मार्का हैंडपंप के रिबोर एवं मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए की गोलमाल की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी द्वारा जांच हेतु गठित दो सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को दूसरे पहर गांव में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान जांच में भारी अनियमितता मिली। सहायक विकास अधिकारी आईएसबी.संतराम चौधरी एवं जेई.एमआई.शिवदास की दो सदस्यीय टीम ने इंडिया मार्का हैंडपंपों की जांच की।इस दौरान टीम ने सात स्थानों पर लगे हैंडपंपों को देखा जिसमें सिर्फ कंपोजिट विद्यालय में ही लगे दो हैंडपंप सही हालत में मिले लेकिन ग्रामीणों के अनुसार उक्त दोनों हैंडपंपों की मरम्मत एवं रिबोर शिकायत के बाद किया गया है।इसके अतिरिक्त टीम ने मदरसे में लगे हैंडपंप को देखा जिसमें ऊपर का हिस्सा देशी हैंडपंप का मिला।वहीं मरकज के बगल में स्थित हैंडपंप का भी यही हाल मिला। मुश्ताक के घर के बगल में लगा हैंडपंप भी बंद मिला।इसके अतिरिक्त पूर्व में स्थित पूर्वांचल बैंक के सामने का भी हैंडपंप बंद मिला।जांच में अधिकतर हैंडपंपों के ऊपर का हिस्सा गायब मिला तथा स्थिति जर्जर मिली।चार लाख से अधिक के धन की निकासी हैंडपंप रिबोर एवं मरम्मत के नाम पर निकाली गई लेकिन कार्य कुछ नहीं हुआ।वहीं संबंधित सचिव द्वारा जांचटीम को अभी तक पत्रावली भी उपलब्ध नहीं कराई गई है।वहीं इस संबंध में एडीओ.आईएसबी.संतराम चौधरी ने बताया कि जांच में अनियमितता मिली है जिसकी रिपोर्ट बनाकर खंड विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया जाएगा।