संतकबीरनगर-सीएचसी.अधीक्षक के निरीक्षण में अनुपस्थित मिलीं महिला चिकित्सक

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20220825-WA0103.jpg

सेमरियावां-वृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां के नवागत अधीक्षक एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रमेश चंद्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दानुकुईयां का निरीक्षण किया।इस दौरान महिला चिकित्सक डा.नाजिम कौसर हस्ताक्षर बनाकर गायब मिलीं जिसपर उन्होंने स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।पूछने पर पता चला उनको डायरिया हो गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दानुकुईयां की बिल्डिंग भी काफी जर्जर अवस्था में है तथा भवन अभी तक हैंडओवर नहीं हुआ है।
इस दौरान अधीक्षक ने बताया कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वार्डबॉय नहीं है तथा एक फार्मासिस्ट उपलब्ध है,इनकी नियुक्ति जल्द की जाएगी।उन्होंने कहा कि अस्पताल में कर्मियों की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा।सीएचसी अधीक्षक यह भी कहा ग्राम प्रधान से अस्थाई आवास उपलब्ध कराने की बात हुई है।
इस दौरान ग्रामीणों ने भी अधीक्षक से स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की।
ग्रामीणों ने एक महिला डाक्टर पर भी आरोप लगाया तथा डिलेवरी पाउंट शुरू करने की मांग उठाई।जिसपर अधीक्षक ने शीघ्र शुरू करने का वादा किया।अस्पताल की स्थिति को देखकर इस दौरान ग्रामीण काफी खिन्न दिखे तथा स्थिति जल्द से जल्द सुधारने की मांग की।इस दौरान ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक राजेश पांडेय,ब्लाक टीकाकरण अधिकारी कौसर अली खान,शकील अहमद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Sort:  

आप कि सभी खाबर को लाईक कर दिया है

Thnks