ट्रैफिक पुलिस का मानवीय चेहरा, गुम हुए 7 वर्षीय बच्चें को भाई से मिलाया

in #santkabirnagar2 years ago

IMG-20220728-WA0014.jpg
अपने भाई से मिलकर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आ गई,वही बड़े भाई के आंखों से आंसू बह रहे थे, परिजन बार बार पुलिस के इस कृतज्ञता के प्रति धन्यवाद दी

संतकबीर नगर मेहदावल बाईपास खलीलाबाद पर सात वर्षीय शिवा पुत्र झब्बर निवासी गोपालपुर थाना बेलहर कला रोते हुवे ट्रैफिक के दिवान सुरेन्द्र प्रसाद ने देखा तो पास जाकर बच्चे से पुछताछ किया पता चला की पिता के साथ बुधवार को लखनऊ से चलकर अपने घर के लिए जा रहे थे।की पिता ने बच्चें को एक दुकान पर बैठाकर कहां कि अभी आता हू काफी देर बीत जाने के बाद भी पिता वापस नही आये बच्चें ने किसी तरह बाईपास पर रात गुजारा कि सुबह डियूटी पर निकले ट्रैफिक दिवान सुरेन्द्र प्रसाद की नजर रोते हुए बच्चें पर गयी और अपने साथ ले जाकर भोजन कराया और सारी बातें जानकारी कि थोड़ा सा सुराग मिलते ही थाना वेहलर को सूचित किया गया ।उसके बाद शिवा के बड़े भाई विन्ध्याचल ट्रैफिक कार्यालय पहुंचकर बच्चें के बारे में जानकारी प्राप्त किया ।मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज बृजेश यादव ,सुरेन्द्र प्रसाद,संदीप सिंह ने उक्त बच्चें को उसके भाई को सकुशल सौप दिया।इस पुरे प्रकरण ने पुलिस के इस मानवीय चेहरे ने सबका दिल जित लिया ।पुलिस ने अपने ड्यूटी के फर्ज को निभाने के साथ ही इंसांनीयत का भी उदाहरण पेश करते हुए यह सबक दिया कि पुलिस सिर्फ अपराधों के प्रति ही संवेदनशील नही बल्कि इंसांनीयत के लिए भी एक खूबसूरत चेहरा अपने दिल में रखती हैं। बच्चें को पाकर खुश परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए उनकी प्रंशसा की।